Benefit : किसानों को खाते में 6 हजार पहुंचाए जा रहे हैं।
Speciality : 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को फायदा।
कौन से किसानों को योजना का फायदा मिल सकेगा
1. म्यूटेशन जरूरी- जब किसान के खुद के नाम पर कृषि जमीन आवंटित हो, तो उसे योजना का सीधा लाभ मिल सकेगा। इसे म्यूटेशन कहा जाता है। जो किसान अपने दादा-परदादा की जमीन में एलपीसी के आधार पर किसान सम्मान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे थे, अब उन्हें फायदा नहीं दिया जाएगा। 2. प्लॉट नंबर देना भी जरूरी- देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनकी संयुक्त जमीन है और वे खातियानी जमीन के आधार पर योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे सभी किसानों को जमीन अपने नाम करानी होगी। तभी वे योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना में जो भी किसान नया रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म में प्लॉट नंबर भी लिखना होगा।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
1. योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पहले किसान को पटवारी/राजस्व अधिकारी/ नोडल अफसर से संपर्क करना होगा। 2. किसानों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) को अधिकृत किया गया है। 3. पोर्टल में किसान कॉर्नर के जरिए किसान अपने आधार डेटाबेस/कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित (एडिट) कर सकते हैं। 4. हर किसान पीएम किसान पोर्टल के जरिए अपने भुगतान की स्थिति को जान सकता है।
पीएम किसान पहचान पत्र
1. केंद्र सरकार किसानों के लिए यूनीक किसान आईडी यानी पहचान पत्र बनाने की तैयारी कर रही है। 2. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है। 3. किसान पहचान पत्र की मदद से किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजना का फायदा किसान उठा सकेंगे। 4. भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस का कंप्यूटरीकरण होने के बाद किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई करने वालों का वैरिफिकेशन आसान हो जाएगा।
कौन लोग शामिल हो सकेंगे
1. किसान पहचान पत्र के लिए सबसे पहले पीएम-किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड करीब 10 करोड़ किसानों को कवर किया जाएगा। इसमें काश्तकार, कृषि श्रमिक, बटाईदार, पट्टेदार, मुर्गीपालक, पशुपालक, मछुआरे, मधुमक्खीपालक, माली, चरवाहे आते हैं। 2. रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले, वर्मीकल्चर और कृषि वानिकी जैसे कृषि संबंधी व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति भी किसान हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
1. जिन्हें किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है, वे अपने बैंक (जहां किसान सम्मान निधि वाला खाता है) जाकर किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं। 2. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन मिलने के बाद 14 दिन के भीतर बैंक को कार्ड बनाकर देने के निर्देश हैं। 3. इस कार्ड से किसान को 1.6 लाख रुपए की क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
रकम आने का पता कैसे चलेगा?
1. जिन बैंको में आपका किसान सम्मान निधि खाता है, वे आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए पैसे जमा होने की जानकारी देंगे। 2. अगर आपका मोबाइल नंबर, खाते से जुड़ा है तो पैसे जमा होते ही आपके पास SMS आ जाएगा। 3. अगर आपके पास SMS नहीं आता तो संबंधित बैंक जाकर जानकारी ले सकते हैं।
किसान सम्मान निधि मोबाइल ऐप
1. यह ऐप योजना के तहत आवेदन करने, आवेदन की स्थिति देखने जैसी सुविधा के लिए लिए लॉन्च किया गया है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 2. डाउनलोड के समय फर्जी ऐप से सावधान रहें। PMKISAN GOI वाले ऐप को ही डाउनलोड करें। 3. अगर किसी कारण से आपके पास रकम नहीं पहुंच पा रही तो ऐप से इसकी जानकारी ले सकते हैं।
एक साल के लिए वैध रहेगी लिस्ट
1. पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट केवल 1 साल के लिए वैध (वैलिड) रहेगी। इसके बाद लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। 2. लिस्ट के अपडेशन की वजह- किसी किसान ने अपनी जमीन बेच दी या खरीदी। इस स्थिति में पात्रता बदलती रहती है। योजना का दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार हर साल इस लिस्ट को अपडेट करती है।
योजना फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। आपको स्क्रीन पर एक वेब पेज दिखेगा। मेन्यू बार पर दिए गए Kisan Farmer Tab पर क्लिक करें। 2. ड्रॉप डाउन सूची में संपादित किसान विवरण विकल्प पर क्लिक करें। 3. संबंधित बॉक्स में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। 4. आपके सभी आवेदन डिटेल स्क्रीन पर दिखेंगे। edit पर क्लिक करें। दिए गए बॉक्स में डिटेल दर्ज करें। 5. इसके बाद अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। 2. होम पेज पर आपको अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा। 3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। आपको इस पेज पर संबंधित बॉक्स में आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें। 4. इसके बाद आपके सामने आपका फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आप फॉर्म में जो भी बदलाव करना चाहते हैं, कर सकते हैं। 5. संशोधन करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर कर पाएंगे।
आवेदन ऐसे जांचें
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। 2. इसके बाद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें और उसमें लाभार्थी स्थिति विकल्प चुनें। 3. अब आपको योजना चयन के बाद PM Kisan Beneficiary Status में तीन विकल्प दिखेंगे। पहला- आधार नंबर, दूसरा अकाउंट नंबर और तीसरा मोबाइल नंबर। 4. इन तीनों विकल्पों में से अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुने और मांगी गई सूचनाओं को भरकर सबमिट करें। 5. सही जानकारी भरने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप किसी भी आवेदन पत्र की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
फॉर्म की गलतियां ऐसे सुधारें
1. जिन लाभार्थियों ने फॉर्म में आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर, अकॉउंट नंबर भरने में गलतियां की हैं तो इन्हें सुधारा जा सकता है। 2. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा। यहां आपको हेल्प डेस्क का विकल्प दिखाई देगा। 3. हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर दिखाई देंगे। जिसमें गलती हुई है, उस पर टिक करें। 4. इसके बाद नीचे आपको जिस में सुधार करना है उस नंबर को भरना होगा। इसके बाद गेट डिटेल्स के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप डिटेल्स में सुधार कर सकते है।
हेल्पलाइन
1. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261/ 1800-115-526 (टोल फ्री), 0120-6025109। 2. फोन- 011- 23382401। 3. ईमेल- pmkisan-ict@gov.in।