विक्रमादित्य योजना

author-image
एडिट
New Update
विक्रमादित्य योजना

Benefit : गरीब बच्चों को फीस में छूट मिलेगी





Speciality : जिस साल छूट के लिए अप्लाई, उसी साल एडमिशन लेना होगा







ऐसे फायदा ले सकते हैं





1. आप BPL कैटेगरी में आते हैं, इसके लिए संबंधित जिले का तहसीलदार आय प्रमाण पत्र जारी करेगा। 2. आवेदक (छात्र) जिस साल फीस में छूट के लिए अप्लाई करेगा, उसे उसी साल 12वीं क्लास में एडमिशन लेना जरूरी होगा।







योजना का लाभ लेने की शर्तें





1. छात्र/छात्रा दोनों पात्र होंगे। 2. परिवार की सालाना आय 42 हजार से कम होना अनिवार्य है। 3. योजना सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए है।