कोविड-19 पॉजिटिव के 10 हजार केस सामने आए, 24 घंटे में मिले 1805 नए मरीज; गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा मामले

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कोविड-19 पॉजिटिव के 10 हजार केस सामने आए, 24 घंटे में मिले 1805 नए मरीज; गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा मामले

NEW DELHI. देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 1805 मरीज सामने आए हैं, जबकि छह लोगों की जान जाने की खबर है। शनिवार को 1890 कोरोना केस मिले थे और सात लोगों की मौत हुई थी। बताते हैं कि अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,30,837 हो गई है।



एक्टिव केस 10,300 हुए



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार, 27 मार्च को सुबह पिछले 24 घंटों के आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार, एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले गुजराज और महाराष्ट्र में सामने आए हैं। डेली पॉजीटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 फीसदी हो गई है।



ये भी पढ़ें...








महाराष्ट्र में 397 और गुजरात में 303 केस मिले



रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोविड पॉजिटिव केेस महाराष्ट्र में 497 और गुजरात में 303 मामले मिले हैं। वहीं, केरल में 399, कर्नाटक में 209 और दिल्ली में 153 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पिछले 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में एक कोरोना केस सामने आया है। हालांकि एक्टिव केस यूपी में 246, राजस्थान में 207, एमपी में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 दर्ज किए गए।



सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव की बैठक हुई



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को सभी राज्यांे के स्वास्थ्य सचिव और सीनियर अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग ली।  जिसमें सभी राज्यों से तैयारियों का जायजा लिया गया। यह भी बताया गया कि 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्तपाल शामिल होंगे। इसमें दवाइयां, मरीजों के लिए बिस्तर, मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया जाएगा।  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा था।



एक्सपर्ट बोले- घबराएं नहीं, कोविड गाइड लाइन का करें पालन



एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कोविड से जुड़े सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो उन्हें जल्द से जल्द ये डोज लेनी चाहिए। इससे पहले दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना और एच3एन2 केस बढ़ने के पीछे एक वजह मौसम बदलना भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखेंए खांसते समय मुंह को ढक लें और सैनिटाइजर साथ रखें।


Corona patients in the country Corona increasing Corona patients cross 10 thousand Corona highest in three states देश में कोरोना मरीज कोरोना बढ़ रहा कोरोना मरीज 10 हजार पार कोरोना तीन राज्यों में सबसे ज्यादा