तिरुवनन्तपुरम. निपाह वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। केरल के कोझिकोड में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजन को क्वारंटाइन कर दिया गया। वहीं राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने इस मुद्दें को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग की। 2018 में 17 बच्चों की मौत हो गई।
2018 में 17 बच्चों की मौत
केरल के कोझीकोड और मलप्पुरम में 2018 को इस वायरस ने दस्तक दी थी। इस वायरस की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई। 2019 में भी वायरस का अपना कहर बरपाया था। ये वायरस चमगादड़ और सूअर से फैलता है। इस वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिला।
शनिवार को हुई थी हाई लेवल मीटिंग
इस वायरस के मिलते ही कल रात यानी 4 सितंबर को अस्पताल प्रशासन ने एक हाई लेवल मीटिंग की है। केंद्र सरकार ने इस वायरस की जांच के लिए एक टीम भेजी है। केंद्र सरकार ने पीड़ित के कॉनट्रैक्ट में आने वाले सभी लोगों की जांच के आदेश दिए है। ऐसे लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा।