DHAMTARI. धमतरी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां एक गर्ल्स हॉस्टल में एक साथ 19 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पायी गई हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं जिले के नगरी ब्लाक के कन्या छात्रावास में रहती है। सभी को अब छात्रावास में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं बिलासपुर में एक मरीज की मौत हो गई है। संक्रमित की रतनपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
24 घण्टे में 532 सैंपलों की जांच में 22 नए पॉजिटिव मिले हैं
बता दें कि प्रदेश समेत देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 532 सैंपलों की जांच हुई है, जिनमें 22 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 113 है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.14 फीसदी हो गई है। इन सभी मरीजों का इलाज जारी है।
यह खबर भी पढ़ें
प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है
इधर अंबिकापुर में भी दो नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके बाद यहां भी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या चार हो गई है, इनमें सर्दी खांसी के लक्षण के बाद जांच की गई थी जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए थे। बीते 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, धमतरी समेत प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के मामलों में बीते 10 दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नए आंकड़े जारी किए हैं
देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 3641 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है। 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, इन 11 मौतों में से तीन मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है।