जो स्वस्थ, वही खूबसूरत: चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, कोरियन ब्यूटी टिप्स रखेंगी आपका ध्यान

author-image
एडिट
New Update
जो स्वस्थ, वही खूबसूरत: चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, कोरियन ब्यूटी टिप्स रखेंगी आपका ध्यान

बेदाग, निखरी, शीशे सा चमकता चेहरा बना देंगी ये 5 कोरियन ब्यूटी टिप्स। हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से कोरियन ब्यूटी टिप्स (Korean Beauty Tips) काफी पॉपुलर हुए हैं। इनके ब्यूटी टिप्स की खास बात ये हैं कि सभी चीजें किचन में आसानी से मिल जाती हैं। कोरियन लोग अपनी स्वस्थ स्किन के लिए पहचाने जाते हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि वह अपने स्किनकेयर रूटीन में नेचुरल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

चेहरे के लिए फायदेमंद फेस मास्क (beneficial mask for face)

1 . हल्दी और शहद का ऐसे करें यूज

  • आपको सबसे पहले एक चम्मच हल्दी, शहद और दूध लेना है ।
  • इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें
  • इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें
  • शहद और हल्दी त्वचा को मॉश्चराइज करने में मदद करता है
  • हल्दी पिगमेंटेशन, एक्ने से छुटकारा दिलाता है

2 . जिलेटिन और मिल्क मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक अनफ्लेवर जिलेटिन (Zelatin) लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं

  •    इस मिश्रण को गर्म कर लें और हल्का ठंडा होने पर चेहरे पर लगाएं
  •    करीब 15 मिनट बाद इस मिश्रण को ठंडे पानी से धो लें
  • 3 .ओटमील यूज़ करे 

    •  एक चम्मच ओट्समील (Oatmeals) में एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं 

  •     इन मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद स्क्रब करते हुए साफ  पानी से धो लें
  •     ओट्स त्वचा के डेड स्किन को हटाने का काम करता है 
  •     दूध और शहद मॉश्चराइज करने का काम करता है.
  • 4. ब्राउन शुगर और शहद का ऐसे करें इस्तेमाल

    • पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शुगर और ब्राउन शुगर मिलाएं

  •   इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें
  •   ब्राउन शुगर डेड स्किन को हटाकर पोर्स साफ करता है और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखता है
  •   शहद एक नेचुरल मॉश्चराइजर है  
  • 5. दही का ऐसे करें इस्तेमाल

    • एक चम्मच दही, ओट्समील और शहद मिलाएं 

  •    इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें
  •    इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
  •   करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें
  • Beauty Tips korean skin top 5 beauty tips natural homemade tips कोरियन ब्यूटी खूबसूरत 5 कोरियन ब्यूटी टिप्स