भोपाल. अब आपका अस्पताल जाने का बार-बार वाला झंझट खत्म होने वाला है। भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम एम्स भोपाल स्वास्थ्य (AIIMS Bhopal Swasthya) है। इस ऐप के जरिए मरीज कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आप ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये मिलेंगी सुविधाएं: इस ऐप से इलाज के लिए नंबर लगा पाएंगे। जांच रिपोर्ट (Examination Report) ऑनलाइन देख पाएंगे। साथ ही रिपोर्ट डाउनलोड भी की जा सकेगी। जांच के लिए पैसे भी ऐप से ही दे सकेंगे। इन सारी चीजों को लिए आपको पहले काउंटर पर जाना होता था।
ये है प्रोसेस
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद, ओपन करने पर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें
इसके बाद एक OTP आएगा। OTP को भरें। इसके बाद अपना नाम, उम्र, माता/पिता/पति में से किसी एक का नाम भर दें। ये पूरा प्रोसेस करने के बाद आप ऐप में रजिस्टर हो जाएंगे।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का नंबर मिल जाएगा।
ऐप से आप इन सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं
- लैब रिपोर्ट्स देख सकते हैं।
अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
OPD में उपलब्ध जांचों की जानकारी ले सकते हैं।