जानवरों में संक्रमण: बीयूबोनिक बीमारी से संक्रमति हुई गिलहरियां, देश के प्रमुख स्पॉट हुए बंद

author-image
एडिट
New Update
जानवरों में संक्रमण: बीयूबोनिक बीमारी से संक्रमति हुई गिलहरियां, देश के प्रमुख स्पॉट हुए बंद

कोरोना के बाद अमेरिका में बीयूबोनिक नाम की बीमारी ने टेंशन बढ़ा दी है.. हालांकि ये बीमारी इंसानों में नहीं बल्कि छोटे जानवरों को हो रही है। हाल ही में कैलिफोर्निया में गिलहरी की एक प्रजाति चिपमंक्स में इसके लक्षण पाए गए.. इसके बाद से कैलिफोर्निया में पिकनिक स्पॉट को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अभी तक संक्रमण से कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है लेकिन सरकार पूरी सख्ती कर रही है।

शहर के प्रमुख स्पॉट बंद

बीमारी का पता चलता है राज्य की सरकार ने प्रमुख पर्यटन को बंद कर दिया है। इनमें ताहों, कीवा बीच और टेलर क्रीक शामिल हैं। ताकि इंसान इससे संक्रमित न हो।

जीवों की जांच हुई

कुछ वक्त पहले ही एक रूटीन जांच हुई थी, जिसमें साउथ लेक ताहो में चूहे, गिलहरियों और अन्य चूहे जैसी प्रजातियों के जीवों की जांच हुई थी। बहरहाल कोई भी इंसान इसकी चपेट में नहीं आया है न ही किसी में प्लेग का कोई केस सामने नहीं आया है।

अफ्रीका में सबसे ज्यादा मामले

सीडीसी के मुताबिक 1990 से अब तक सबसे ज्यादा प्लेग के मामले अफ्रीका में देखने को मिले हैं। यह बीमारी रोडेंट्स यानी चूहों और उनके आसपास उड़ने वाली मक्खियों से। इंसानों में यह प्लेग संक्रमण इन जीवों के पास घूमने वाली मक्खियों से फैलता है।

Bubonic plague Coronavirus Animal America