कोरोना का नया रूप डेल्टा पूरी दुनिया में फैल चुका है। इसका असर अब इंडोनेशिया में दिखने लगा है। पिछले कुछ वक्त से वहां पर बच्चों की मौत में इजाफा हो रहा। इससे पैरेंट्स काफी घबराए हुए है। डेल्टा वैरिएंट ने पिछले महीने 100 से ज्यादा मौतें हुई है। कम बच्चों की उम्र 5 साल से कम है।
800 बच्चों की मौत
इंडोनेशिया में बच्चों की मृत्युदर बाकी देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इंडोनेशिया में हो रही मौतों ने तीसरी लहर की आशंका को बढ़ा दिया है। अब तक कोरोना संक्रमितों में 12.5 फीसदी बच्चे हैं। कोरोना महामारी से शुरू होने के बाद 30 लाख लोग संक्रमित हो गए। इनमें से 83 हजार लोगों की मौत हो गई हैं। अब तक 800 बच्चों की मौत हो गई। इनमे से सबसे ज्यादा मौत पिछले महीने हुई है। 23 जुलाई को इंडोनेशिया में 50 हजार मामले दर्ज किए गए। वहीं, 1556 लोगों की मौत हो गई ।
भारत पर असर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा नहीं होगा।भले ही इसका सबूत नहीं है। इस बीच एक्सपर्ट्स ने माना है कि तीसरी लहर का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा ऐसा साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. लेकिन यह भी है कि बच्चों को कोरोना होगा या नहीं। एम्स ने सीरो पॉजेटिविटी का सर्वे किया था। इसमें पाया गया है कि कोरोना के में गंभीर लक्ष्ण बच्चों में नहीं थे।