समझना जरूरी है: घर पर कोरोना पॉजिटिव-निगेटिव जानने का आसान तरीका, 20 रु में

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: घर पर कोरोना पॉजिटिव-निगेटिव जानने का आसान तरीका, 20 रु में

भोपाल. कोरोना महामारी (corona pandemic) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अब आप घर बैठे भी कोरोना संक्रमण (corona infection) की जांच कर सकते हैं। टेस्ट करने के लिए आपको रैपिड एंटीजन किट (rapid antigen kit) की जरूरत होगी, जो बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

 

कहां मिलेगी रैपिड एंटीजन होम टेस्ट किट?: टेस्ट किट मेडिकल स्टोर्स में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही इस टेस्ट किट को आप ऑनलाइन वेबसाइट्स (online websites) से भी खरीद सकते हैं। इस टेस्ट किट की कीमत मात्र 20 रुपए है।



ऐसे करें टेस्ट




  • सबसे पहले टेस्ट किट में जितनी भी चीजें हों, उन्हें एक साफ टेबल पर निकाल लें। 


  • किट में एक एक्सट्रैक्शन ट्यूब (extraction tube) मिलेगी। इस ट्यूब को बाहर निकाल के टैप करें। इसके बाद नेजल स्वाब को लें, स्वाब को नाक में डालें और अच्छे से घुमाएं । 

  • इसके बाद एक्सट्रैक्शन ट्यूब को स्वाब में डालकर अच्छे से हिलाएं। 

  • इसके बाद स्वाब के उपर लगे निशान को तोड़ दें और एक्सट्रैक्शन ट्यूब की कैप को टाइट बंद कर दें। 

  • टेस्ट कार्ड की वेल में एक्सट्रैक्शन ट्यूब से दो बूंद डालें और 15 मिनट तक इंतजार करें।



  • ऐसे पता करें- निगेटिव है या पॉजिटिव: आपका टेस्ट पॉजिटिव (positive) है या निगेटिव (negative), ये जानने  के लिए टेस्ट कार्ड में C और T नाम के दो लेटर्स दिए होते हैं। अगर C के सामने रेड लाइन आती है तो इसका मलतब आप नेगेटिव हैं। अगर T और C के सामने रेड लाइन आए तो आप पॉजिटिव हैं।



    टेस्ट करते वक्त इनका रखें ध्यान: घर में टेस्ट करने जा रहे हैं तो टेस्ट वाली जगह को अच्छे से साफ करें। टेस्ट करने से पहले अपने हाथों को साफ कर सुखा लें। इसके बाद ही टेस्टिंग प्रोसेस (testing process) शुरू करें।



    रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल कब?: पार्टी से आने के बाद, पब्लिक प्लेस से घर आने के बाद। अगर आप प्लेन, ट्रेन या बस में सफर करने के बाद घर आ गए हैं तो अपना रैपिड टेस्ट (rapid test) जरूर कर लें। कई लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, ऐसे लोगों के संपर्क में आने के बाद आपको अपना टेस्ट कर लेना चाहिए। अगर आपको खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो अपना टेस्ट करके देख लें कि ये मौसमी बीमारी है या फिर कोरोना के लक्षण (symptoms of corona) हैं।


    Corona epidemic कोरोना संक्रमण कोरोना महामारी The Sootr ओमिक्रॉन Third Wave तीसरी लहर Omicron corona infection rapid antigen corona testing process rapid test RT-PCR corona symptoms रैपिड एंटीजन किट कोरोना जांच प्रक्रिया टेस्टिंग प्रोसेस रैपिड टेस्ट कोरोना के लक्षण