भोपाल एम्स ने सीनियर रेजीडेंट पदों के लिए आवेदन बुलाए, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
भोपाल एम्स ने सीनियर रेजीडेंट पदों के लिए आवेदन बुलाए, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.एम्स भोपाल नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। एम्स भोपाल में नौकरी के अवसर की तलाश है? संगठन ने सीनियर रेजिडेंट रिक्तियों के लिए एम्स भोपाल भर्ती 2023 की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं।।अधिक जानकारी के लिए AIIMS Bhopal की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं...



भर्ती डिटेल्स




  • सीनियर रेजिडेंट




आवेदन कैसे करें



इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsbhopal.edu.in/ पर  20 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



इस नौकरी के लिए कर सकते है आवेदन



मप्र में कृषि विभाग में 1800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई



शैक्षणिक योग्यता



एमडी/एमडीएस/एमएस/डीएनबी  सीनियर रेजिडेंट के लिए जरूरी है।



आवेदन करने की फीस



आवेदन करने की शुल्क जरनल वर्ग/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के लिए 1500 सौ रूपए है वही हम आपको बता दें कि एससी/एसटी वर्ग के लिए 1200 रूपए आवेदन फीस है।



इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 45 साल होना चाहिए।



कितनी होगी सैलरी?



एम्स भोपाल सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 के लिए वेतन 67 हजार 700 रूपए प्रति माह है।



चयन प्रक्रिया



इस पद पर भर्ती होने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर ही आपको भर्ती किया जाएगा।



इन नौकरी के अलावा भी कई पदों पर निकली है वैकेंसी, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं....



फ्लिपकार्ट में घर बैठे कमाएं 20 से 30 हजार महीना, यहां जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया


AIIMS Bhopal How to Apply शैक्षणिक योग्यता एम्स भोपाल एम्स भोपाल में सीनियर रेजिडेंट की जॉब एम्स senior resident job in aiims bhopal AIIMS आवेदन कैसे करें educational qualification