मेंटल हेल्थ: मानसिक बीमारियों से लड़ने में ऐप मदद करेगा, AIIMS ने तैयार किया है

author-image
एडिट
New Update
मेंटल हेल्थ: मानसिक बीमारियों से लड़ने में ऐप मदद करेगा, AIIMS ने तैयार किया है

कोरोना के दौरान मानसिक बीमारियों के मामले बढ़े हैं। इसको देखते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ऐप तैयार किया है, जो डिप्रेशन और मानसिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद करेगा। संस्थान ने ऐसी दो ऐप बनाए हैं।

NIHR ने की फंडिंग

ऐप्स का नाम सक्षम और दिशा है। सक्षम ऐप उन लोगों के लिए है जो पुरानी मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और दिशा ऐप उन लोगों के लिए जो इस तरह के लक्षणों के पहले एपिसोड से गुजर रहे हैं।

दोनों ऐप को इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक, ब्रिटेन के कंप्यूटर विज्ञान विभागों की मदद से विकसित किया गया है। इस परियोजना की ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च ने फंडिंग की है।

25 मरीजों पर हो चुका है ट्रायल

AIIMS की मनोचिकित्सक ममता सूद ने बताया कि इस ऐप का ट्रायल 25 मरीजों पर हो चुका है। ट्रायल के दौरान उन्हें काफी सकारात्मक रिजल्ट मिले। ये एप्लिकेशन अगले साल जनवरी से आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होंगे। ऐप मरीजों की दवाओं और बाकी जरूरतों के लिए देखभाल करने वालों को रिमाइंडर भी भेजेंगे।

द सूत्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान The Sootr AIIMS apps will help to fight mental health issues मेंटल हेल्थ: ऐप्स का नाम सक्षम और दिशा NIHR ने की फंडिंग 25 मरीजों पर हो चुका है ट्रायल