बहुत ज्यादा लगती है भूख तो हो जाएं सावधान, ओवर डाइट का मतलब कुछ ना कुछ गड़बड़ है, आइए जानें क्या है इनकी वजह

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बहुत ज्यादा लगती है भूख तो हो जाएं सावधान, ओवर डाइट का मतलब कुछ ना कुछ गड़बड़ है, आइए जानें क्या है इनकी वजह

NEW DELHI.  सामान्य रूप से खाना खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है, लेकिन कुछ लोग फुल डाइट लेने के बाद भी कुछ न कुछ खाते रहते हैं यानी उन्हें भूख लगती रहती है। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें किसी तरह का टेंशन हो जाने पर कुछ खाने की इच्छा होती है और फिर ऐसे में वे ओवर डाइट ले लेते हैं। यह सब कुछ सामान्य नहीं होता, इसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है। ओवर डाइट से मोटापा तो बढ़ता ही है, साथ ही साथ हार्ट प्रोब्लम्स भी बढ़ने लगती हैं। जब कोई अपनी शरीर की क्षमता से अधिक भोजन करता है तो इससे ब्लोटिंग,हार्टबर्न और पाचन से जुड़ी कई तरह की प्रोब्लम्स का सामना करना पड़ता है। यहां जानते हैं बहुत ज्यादा भूख लगने की वजह के बारे में विस्तार से-



इन कारणों से हमेशा लगती है भूख




  • नींद पूरी ना होना: क्या आप जानते हैं कि अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो आपको जरूरत से ज्यादा भूख लगने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नींद की कमी आपकी भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन को प्रभावित करती है। जिन लोगों को नींद की कमी होती है, उन्हें भूख काफी ज्यादा लगती है, और खाने के बाद भी ऐसा महसूस नहीं हो पाता कि पेट भरा है।


  • प्रोटीन की कमी: शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर भी आपको हमेशा भूख लगती रहती है। प्रोटीन आपकी भूख को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे आपका कैलोरी इनटेक कम होता है। डाइट में प्रोटीन को शामिल करने से शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन्स का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जो आपको भरपेट होने का सिग्नल देते हैं और आपकी भूख को कंट्रोल करते हैं।

  • डिहाइड्रेशन: बॉडी की सही तरीके से फंक्शनिंग के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करें। पानी आपके हार्ट हेल्थ, ब्रेन हेल्थ और डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। पानी आपको फुल रखने में मदद करता है। ऐसे में जब आप पानी का सेवन नहीं करते तो इससे आपको बहुत ज्यादा भूख लगने लगती हैं।

  • डायबिटीज: डायबिटीज वाले लोगों को नॉर्मल लोगों की तुलना में भूख काफी ज्यादा लगती है। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण खून से ग्लूकोज कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता। जिसके चलते, आपका शरीर खाने को एनर्जी में परिवर्तित नहीं कर पाता और इससे आपको हर समय भूख का एहसास होता रहता है।डायबिटीज के कुछ लक्षणों में शामिल हैं- ज्यादा प्यास लगना, अचानक वजन कम होना, धुंधला नजर आना, थकान और पैरों और हाथों में झुनझुनी महसूस होना।

  • प्रेग्नेंसी: जरूरत से ज्यादा भूख लगने के पीछे का एक और कारण प्रेग्नेंसी भी है। आपका शरीर ऐसा इसलिए करता है ताकि आपके पेट में पल रहे बच्चे को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकें। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने खान-पान का खास ख्याल रखें और उचित अंतराल  पर खाना खाएं।



  • ये भी पढ़ें...






    भूख को कंट्रोल करने डाइट में करें ये बदलाव




    • डाइट में प्रोटीन से भरपूर चीजों जैसे अंडे, योगर्ट आदि को शामिल करें।


  • ज्यादा नमक,  मीठी और खट्टी चीजों के सेवन से बचें।

  • खुद को हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए आप अलग-अलग तरह के जूस का सेवन भी कर सकते हैं।

  • शराब का सेवन कम से कम करें। शराब पीने के बाद आपकी भूख बढ़ जाती है।

     


  • Excessive hunger over diet why there is excessive hunger what to do if there is excessive hunger excessive hunger means problem ज्यादा भूख ओवर डाइट ज्यादा भूख क्यों लगती  है ज्यादा भूख लगे तो क्या करें ज्यादा भूख मतलब समस्या