बासी रोटी खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप! डाइजेशन बेहतर करने के साथ शुगर और ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बासी रोटी खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप! डाइजेशन बेहतर करने के साथ शुगर और ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल

BHOPAL. आमतौर पर सभी लोगों को गर्मागर्म रोटियां खाने की आदत होती है। एकदम ताजी और फूली हुई रोटी मिल जाए तो हर कोई भूख से ज्यादा खाना खा लेता है। वहीं रात की बची हुई बासी रोटियों को या तो फेंक दिया जाता है या फिर पालतू जानवरों को खिला दिया जाता है। आज हम आपको बासी रोटी खाने के फायदे बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप बासी रोटी फेंकने की गलती कभी नहीं करेंगे।



बासी रोटी खाने के फायदे



एसिडिटी की समस्या से मिलेगी राहत



अगर आप ज्यादा तेल-मसाले वाला भोजन करते हैं और अक्सर आपको एसिडिटी की समस्या हो जाती है तो बासी रोटी आपके लिए दवा का काम करेगी। आप दूध के साथ बासी रोटी का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको एसिडिटी की समस्या से राहत मिल जाएगी।



शरीर का तापमान रहेगा नॉर्मल



बासी रोटी का सेवन करने से आपके शरीर का तापमान नॉर्मल रहेगा। गर्मी के दिनों में बासी रोटी खाने से हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।



डाइजेशन बेहतर बनाती है बासी रोटी



बासी रोटी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। इससे पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। अगर आपका डाइजेशन खराब है तो दूध के साथ बासी रोटी खाने से डाइजेशन बेहतर हो जाएगा। पाचन तंत्र बेहतर ढंग से काम करेगा और कब्ज की शिकायत नहीं होगी।



वजन घटाती है बासी रोटी



अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो बासी रोटी आपके लिए रामबाण है। इसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। बासी रोटी खाने से आपको काफी टाइम तक भूख का अहसास नहीं होगा। आप ओवर ईटिंग से बच जाएंगे। बासी रोटी मेटाबॉलिज्म भी ठीक करती है, जो पेट की चर्बी घटाने के लिए जरूरी होता है। बासी रोटी खाने से शरीर में फैट नहीं बढ़ता।



शुगर और बीपी करती है कंट्रोल



सुबह-सुबह बासी रोटी का सेवन करने से शुगर और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। जब रोटी बासी हो जाती है तो उसमें अच्छे बैक्टीरिया आ जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। बासी रोटी को ठंडे दूध में भिगोकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद इसका सेवन करना चाहिए।



ये खबर भी पढ़िए..



इन 5 एक्सरसाइज से जानें आपका शरीर है कितना स्वस्थ, हार्ट, ब्रेन और मसल्स की ये एक्टिविटी बताएगी किस बीमारी से गुजर रहें हैं आप



12 से 15 घंटे के अंदर खा सकते हैं बासी रोटी



रोटी बनने के बाद इसमें किसी भी तरह की नमी नहीं रह जाती। इसलिए इसकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है। रोटी को 12 से 15 घंटे के भीतर खा सकते हैं। रात की बची हुई रोटियों को सुबह नाश्ते में खाना काफी बेहतर विकल्प है।


stale roti benefits of eating stale roti stale roti is good for health digestion is better by eating stale roti Sugar control by eating stale roti बासी रोटी बासी रोटी खाने के फायदे बासी रोटी सेहत के लिए अच्छी बासी रोटी खाने से डाइजेशन बेहतर बासी रोटी खाने से शुगर कंट्रोल