भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Vaccination) की दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। 14 सितंबर की स्थिति में एक करोड़ 12 हजार 950 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। इसके अलावा प्रदेश में अब तक चार करोड़ 21 लाख 54 हजार लोगों को टीके की पहली डोज मिल गई है। साथ ही प्रदेश में डेंगू (Dengue) के खतरे को देखते हुए शिवराज (CM shivraj) सरकार बुधवार, 13 सितंबर से 'डेंगू से जंग-जनता के संग ' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
PM मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीन महाअभियान
शिवराज सरकार 17 सितंबर यानी पीएम नरेंद्र मोदी (PM modi) के जन्मदिन के मौके पर वैक्सीन महाअभियान का आयोजन करने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश के 32 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन होगा। साथ ही मंगलवार को सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश ने टीकाकरण में एक और उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वैक्सीन की दूसरी डोज भी राज्य के 1 करोड़ नागरिकों को लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है।
मध्यप्रदेश ने टीकाकरण में एक और उपलब्धि प्राप्त कर ली है।
वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी राज्य के 1 करोड़ नागरिकों को लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। #MPFightsCorona #MPVaccinationMahaAbhiyan
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2021
डेंगू के खिलाफ अभियान
मध्यप्रदेश में डेंगू आफत बनता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जबलपुर, रतलाम, आगर मालवा, भोपाल, सिवनी है। अकेले मंदसौर (Mandsaur Dengue) में अब तक 800 से ज्यादा डेंगू मरीज मिले हैं। इसी कारण सीएम शिवराज बुधवार सुबह 'डेंगू से जंग-जनता के संग' अभियान का जोबट से शुभारंभ करेंगे। इस अभियान में जनता को जोड़कर सप्ताह में एक दिन पानी एकत्रित करने वाली जगह को साफ करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, प्रदेश में एंटी लार्वा गतिविधियों को तेज किया जाएगा।