वाराणसी. खाद्य विभाग ने वाराणसी (Varanasi) में खाने-पीने की स्टोर पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि किस तरह कंपनियां फर्जी दावे पेश करके ग्राहकों की सेहत (Health) के साथ खिलवाड़ करती है। 7 सितंबर को खाद्य विभाग (Food department) ने कार्रवाई में बिग बाजार, स्पेंसर, कैमूर डेयरी समेत 121 खाद्य कारोबारियों पर 38 लाख 87 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। इन सभी के प्रोडेक्ट्स में विभाग को कहीं मिलावट, गुणवत्ता के विपरीत तो कहीं गलत सूचना दी गई थी।
रेड बुल एनर्जी नहीं फर्जी ड्रिंक
दुनिया की सबसे बड़ी एनर्जी ड्रिंक कंपनियों में शुमार रेड बुल (Red bull) सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसका खुलासा बनारस खाद्य विभाग ने किया है। कंपनी का दावा है कि रेड बुल पीने से एनर्जी आती है। लेकिन इस फर्जी दावे के कारण कंपनी पर ADM कोर्ट ने 2 लाख का जुर्माना लगाया है। कुछ महीने पहले रेड बुल एनर्जी ड्रिंक (Energy drink) के सैंपल लिये गए थे। इसे लैब में जांच के लिये भेजा गया। जांच में सामने आया कि रेड बुल में ऐसा कोई कंटेंट नहीं है, जिसके पीने से एनर्जी बढ़ जाए। इस जांच रिपोर्ट को न्यायालय में पेश किया गया, जिस को आधार बनाते हुए कोर्ट ने कंपनी पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
खाद्य नमूनों में बड़ी कंपनियां फेल
स्पेंसर में एप्रीकाट (Apricot) के पैकेट पर भी गलत जानकारी थी। इसमें स्पेंसर पर 16 हजार और बिग बाजार (Big Bazaar) पर 11 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। नमक, रेडबुल, नमकीन, धनिया पाउडर, बूंदी लड्डू, किशमिश, बेसन, खोया, छेना मिठाई, आइसक्रीम, पनीर, पाश्ता नमकीन, मिर्च अचार, मेवा लड्डू समेत कई खाद्य नमूनों (Food samples) में गड़बड़ियां मिली थीं।