कोरोना के ओमिक्रोन सब-वेरिएंट BF.7 की भारत में एंट्री, गुजरात में मिले 2 पॉजिटिव मरीज; यही वेरिएंट चीन में मचा रहा भारी तबाही

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कोरोना के ओमिक्रोन सब-वेरिएंट BF.7 की भारत में एंट्री, गुजरात में मिले 2 पॉजिटिव मरीज; यही वेरिएंट चीन में मचा रहा भारी तबाही

BHOPAL. भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BF.7 से संक्रमित 2 मरीज मिले हैं। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने संकेत दिए हैं कि 2 पॉजिटिव केस में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट BF.7 पाया गया है। BF.7 वही सब-वेरिएंट है जिसने इस समय चीन में तबाही मचा रखी है। चीन में BF.7 से संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।



फिलहाल कोई गंभीर लक्षण नहीं



गुजरात में मिला एक केस हाल ही का है और दूसरा थोड़ा पुराना है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि दोनों में से किसी भी मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं मिला है। रिसर्च सेंटर में दोनों लोगों में मिले कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए जांच की गई थी। इस जांच में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट BF.7 पाया गया था।



चीन में आतंक मचा रहा BF.7



चीन की राजधानी बीजिंग में 20 दिसंबर को कोरोना की वजह से 5 मौतों की बात सामने आई। ट्विटर पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या इससे काफी ज्यादा है। कुछ वक्त पहले ही सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दी थी। इसके बाद से ही चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल है। चीन से सामने आ रहे वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



ये खबर भी पढ़िए..



शहडोल के स्कूल में शिक्षक ने सुनाया फरमान, स्कूल आने के बाद छात्रों को पहले भरना होगा पानी, बाल श्रम का वीडियो वायरल



BF.7 सब-वेरिएंट के लक्षण



एक रिपोर्ट के मुताबिक BA.5 के मुकाबले BF.7 सब-वेरिएंट 18 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि ये फुल वैक्सीनेटेड और मजबूत इम्युनिटी वाले लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। शरीर में दर्द होना इसका एक मुख्य कारण है। अगर किसी को लंबे वक्त से शरीर में दर्द है तो उसे कोविड टेस्ट कराना चाहिए। गले में खराश, थकान, कफ और नाक बहना भी सब-वेरिएंट के लक्षण हैं।


कोरोना के BF.7 सब-वेरिएंट ने चीन में मचाई तबाही गुजरात में मिले 2 मरीज कोरोना ओमिक्रोन BF.7 सब-वेरिएंट कोरोना के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री BF.7 sub variant creates havoc in China 2 patients found in Gujarat Corona omicron BF.7 sub variant Corona New variant in india
Advertisment