Vitamin B12: सर्कुलेटरी और नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने में मददगार होता है

author-image
एडिट
New Update
Vitamin B12: सर्कुलेटरी और नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने में मददगार होता है

Vitamin B12: शरीर को फिट रखने के लिए विटामिन बहुत जरूरी हैं । अकसर हम बिजी रहने की वजह से अपने बॉडी का ध्यान नहीं रख पाते है जिसकी वजह से शरीर में किसी भी एक विटामिन की कमी हो जाए तो बामारियां बढ़ना शुरु हो जाती हैं ।बॉडी को सही तरीके से काम करने के लिए प्रोटीन, खनिज और विटामिन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है इसलिए डॉक्टर हमेशा अच्छा खाने की सलाह देते है । शरीर के लिए जरूरी विटामिन में से एक है विटामिन बी (Vitamin B) । विटामिन बी 8 तरह के होते हैं । सभी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं । अगर बात करें विटामिन बी12 (Vitamin B 12) की तो ये सर्कुलेटरी सिस्टम और नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने में मदद करता है । आप कई तरह के खाद्य पदार्थों से विटामिन बी12 की कमी को पूरा कर सकते हैं । जानते हैं विटामिन (Vitamin B 12) की कमी होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं और कौन से प्राकृतिक स्रोत से इसकी कमी को पूरा किया जा सकता है?

विटामिन बी के प्राकृतिक स्रोत (Natural Source of Vitamin B12)

अंडा- विटामिव B12 की कमी को दूर करने के लिए अंडा बहुट फायदेमंद है ।अगर आप दिन में 2 अंडे खाते हैं तो इससे दैनिक जरूरत की 46 प्रतिशत मात्रा पूरी हो जाती है ।अंडा खाने से शरीर को दूसरे जरूरी पोषक तत्व भी मिल जाते हैं। 

 दही- विटामिन बी-कॉम्पलेक्स जैसे विटामिन बी2, बी1 और बी12 आपको दही में मिलता है। आप डाइट में लो फैट दही जरूर शामिल करें। इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है।

ओटमील- नाश्ते में ओट्स खाने से शरीर को भरपूर फाइबर और विटामिन्स मिलते हैं । ओट्स में विटामिन बी12 काफी मात्रा में होता है। जिससे आप हेल्दी रहते हैं।

दूध - विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए आप डाइट में दूध जरूर शामिल करें । दूध में काफी मात्रा में विटामिन बी12 पाया जाता है शाकाहारी लोगों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है।

 झींगा- अगर आप मांसाहारी हैं तो आप झींगा खा सकते हैं। इसमें काफी मात्रा में आपको विटामिन बी12 मिलेगा। 

 सोयाबीन- सोयाबीन में विटामिन बी12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आप सोया मिल्क, टोफू या सोयाबीन की सब्जी खा सकते हैं ।

 पनीर- स्विस पनीर में विटामिन बी 12 सबसे ज्यादा होता है. इसके अलावा कॉटेज चीज़ में भी विटामिन बी पाया जाता है.पनीर आपके स्वास्थ को बेहतरीन है ।

 ब्रोकली- आप अपनी डाइट में ब्रोकली शामिल कर सकती हैं, हालांकि ये हर किसी को खासी पसंद नहीं आती है बावजूद इसके आप इसका सेवन करें। ब्रोकली में विटामिन बी 12 के साथ फोलेट होता है,जो शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होने देता है।

 चिकन- अगर आप चिकन खाना पसंद करते हैं तो आपको इसमें खूब विटामिन बी12 और फोलेट मिलता है। चिकन खाकर आप विटामिन बी की कमी पूरा कर सकते हैं।

साल्स मछली- फिश लवर्स के लिए विटामिन बी का सबसे अच्छा सोर्स है साल्स मछली। ये काफी मंहगी होती है लेकिन इसमें ढ़ेर सारा विटामिन बी12 होता है. आप इसे डाइट में जरूर शामिल करें।

Health lifestyle top trending news vitamin b12 food sources healthnews