मप्र के सरकारी डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी 2016 से दिया जाएगा 7वां वेतनमान, सीएम शिवराज ने की घोषणा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मप्र के सरकारी डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी 2016 से दिया जाएगा 7वां वेतनमान, सीएम शिवराज ने की घोषणा

BHOPAL. मप्र के डॉक्टरों के लिए सोमवार का दिन खुशियों भरा रहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2016 की तारीख से 7वें वेतनमान का लाभ डॉक्टरों को दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने लंबे समय से की जा रही डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन स्कीम की मांग का भी जल्द निराकरण करने का वादा किया । 



हमीदिया की नई बिल्डिंग का किया लोकार्पण



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 727 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई हमीदिया अस्पताल की मेडिसिन डिपार्टमेंट की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने गांधी मेडिकल कॉलेज में बनने वाले नए ओपीडी ब्लॉक का भूमिपूजन भी किया। 



ये भी पढ़ें...



इंदौर कलेक्टर ने बैठक से CMHO को बाहर निकाला, सीएमएचओ सैत्या बोले आप मुझे ही हमेशा निशाना बनाते हैं, बाद में अंदर बुलाया



एक ही बिल्डिंग में होगी कई ओपीडी



आने वाले दिनों में हमीदिया अस्पताल में 11 मंजिल का नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। इस 11 मंजिला बिल्डिंग में 24 से भी ज्यादा डिपार्टमेंट की ओपीडी होगी जिससे मरीजों को अलग-अलग बिल्डिंग में जाने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी। यहां 161 करोड़ रुपये की लागत से 3 स्पेश्लियटी यूनिट भी बनाने की तैयारी की जा रही है। 



ये भी पढ़ें...



सागर में दलित युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला, पीड़ित परिवार से मिले मित्तल



संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए अलग ब्लॉक 



कोरोना और स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक 50 बिस्तरों का होगा। इसमें ICU, HDU और जनरल वार्ड भी होंगे। 



हमीदिया अस्पताल के नए ब्लॉक में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं




  • ब्लड बैंक


  • 240 आईसीयू बेड

  • नवजात शिशु के लिए SNCU

  • 19 ऑपरेशन थिएटर

  • ब्लॉक 2 में 350 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम

  • विश्वस्तरीय CSSD 

     


  • 1 जनवरी 2016 से होगा लाभ सीएम शिवराज ने की घोषणा सरकारी डॉक्टरों को मिलेगा 7वां वेतनमान cm announce 7th pay scale benift of mp doctors government doctors of mp