क्या आप भी बाहर निकलते पेट की वजह से परेशान हैं? एक देसी उपाय से सिर्फ 15 दिन में ही दिखने लगेगा असर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्या आप भी बाहर निकलते पेट की वजह से परेशान हैं? एक देसी उपाय से सिर्फ 15 दिन में ही दिखने लगेगा असर

BHOPAL. अगर आप भी बाहर निकले हुए पेट से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए राहतभरी होने वाली है। आजकल बिगड़ती हुई लाइफ स्टाइल और खानपान की वजह से बॉडी में फैट जम जाता है। इससे वजन बढ़ जाता है और सेहत से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। दुनियाभर में कई लोग वजन बढ़ने से होने वाली बीमारियों से परेशान हैं। अगर आपका पेट भी बाहर निकल रहा है तो हम उसे अंदर करने का एक देसी उपाय बता रहे हैं। सिर्फ 15 दिन में ही आपको असर दिखने लगेगा।



15 दिन में अंदर होगा पेट



बेली फैट घटाने के लिए पीली मोटी हरड़ काफी कमाल की साबित हो सकती है। ये सिर्फ 15 दिन में असर दिखाती है। इसके इस्तेमाल से 2 से 3 इंच तक कमर में बदलाव आएगा और वजन भी कम होगा। ऐसा दावा है कि ये सिर्फ 15 दिन में तेजी से वजन घटा सकती है।



कैसे करें हरड़ का सेवन




  • पीली मोटी हरड़ का पाउडर लें।


  • पाउडर नहीं है तो इसे पीसकर चूर्ण भी बना सकते हैं।

  • आधा चम्मच हरड़ पाउडर लेकर एक गिलास गुनगुने में मिला लें।

  • सुबह-सुबह इसे पीने से पेट जल्दी ही अंदर हो जाएगा।



  • पेट की समस्याएं भी दूर करेगी हरड़



    हरड़ पेट की दूसरी समस्याएं भी दूर करेगी। इससे डाइजेशन अच्छा होगा और कब्ज से छुटकारा मिलेगा। अगर रोज हरड़ का सेवन किया जाए तो एसिडिटी की समस्या से भी राहत मिल सकती है। पेट फूलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हरड़ का सेवन फायदेमंद होता है।



    हरड़ के सेवन से होने वाले अन्य फायदे




    • अस्थमा से राहत मिल सकती है।


  • बवासीर में आराम मिल सकता है।

  • खांसी में आराम मिल सकता है।

  • हरड़ उल्टी की समस्या दूर करने का रामबाण इलाज है।

  • हरड़ के सेवन से स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकता है।


  • Obesity belly fat ways to reduce belly fat consumption of myrobalan will reduce weight myrobalan will eliminate fat मोटापा बेली फैट बेली फैट कम करने के उपाय हरड़ के सेवन से वजन घटेगा फैट को खत्म करेगा हरड़