INDORE बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर महिलाओं का गुस्सा , लाठी डंडे लेकर पंहुची महिलाओं के समूह ने शराब दुकान बंद कराई

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE  बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर महिलाओं का गुस्सा , लाठी डंडे  लेकर पंहुची महिलाओं के समूह ने शराब दुकान बंद कराई

NITIN JAIN ,INDORE प्रदेश के शराब व्यापार पर भड़की हुई भाजपा की दिग्गज नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की टेढी नजर पहले से ही है। अब उनसे प्रेरणा लेकर इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की महिलाओं की ने शराब दुकान पर अपनी नाराजगी  जाहिर की  है।



गुस्से में महिलाएं लाठी डंडे लेकर पहुंची थी



गुरुवार रात इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुशवाह नगर में महिलाओं ने इलाके में चल रही शराब दुकान को बंद करा दिया । महिलाएं यहां लाठी डंडे लेकर पहुंची थी। महिलाओं के साथ गए पुरुषों के समूह ने महिलाओं के कहने पर शराब दुकान शटर गिरा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझा कर रवाना किया।



उमा भारती पहले शराब दुकान पर पत्थर फेंक अपना विरोध दर्ज करा चुकी है




आपको बता दे कि भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में शराब बंदी को लेकर कई बार अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैै।




बंद banganaga दुकान forced इंदौर leakar shop ladies शराब दुकान थाना Thana बाणगंगा महिला शराब Indore closed