आपके घर में भी है मच्छरों का आतंक,चैन से उठना-बैठना भी है मुश्किल! आज ही लगाएं ये पौधे, मच्छरों का काटना हो जाएगा कम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आपके घर में भी है मच्छरों का आतंक,चैन से उठना-बैठना भी है मुश्किल! आज ही लगाएं ये पौधे, मच्छरों का काटना हो जाएगा कम

BHOPAL. अगर आपके घर में भी मच्छरों ने आतंक मचा रखा है और चैन से उठना-बैठना भी मुश्किल कर दिया है तो आप भी मच्छरों को दूर रखने वाले पौधे अपने घर में आज ही लगाएं। इससे मच्छरों का काटना कम हो जाता है। ये पौधे घर में लगाना फायदेमंद होता है। इन पौधों को घर में लगाने से मच्छर भागते हैं। 



मच्छरों का काटना हो जाता है कम



गर्मियों के मौसम में मच्छर काफी परेशान करते है। दिन में फिर भी कम मच्छर रहते है, लेकिन जैसे- जैसे शाम होने लगती है पूरे घर में मच्छरों का अंबार लग जाता है। एक जगह पर 5 मिनट तक टिक कर बैठ पाना मुश्किल हो जाता है। ये मच्छर हमारी नींद के भी दुश्मन बन जाते है। लोग अक्सर सोते वक्त मॉस्किटो नेट, ऑल आउट, गुड नाइट क्वायल, वगैरा-वगैरा का यूज कर मच्छरों को भगाने की कोशिश करते है। इन सब चीजों से मच्छर थोड़ी देर के लिए भाग जाते है, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा  ये अपनी फौज के साथ वापस आ जाते हैं। आप भी मच्छरों से परेशान है और इनसे पूरी तरह से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो घर पर आज ही लगाए ये पौधे। 



घर में लगाए ये पौधे और भगाए खून पीने वाले मच्छर



पेपरमिंट 



मच्छर को भगाने में पेपरमिंट भी कमाल कर सकता है। पेपरमिंट की सुगंध मच्छरों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। ये पौधा नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है और मच्छरों को भगाने या कहें मारने में मददगार होता है। पेपरमिंट के पौधे से कुछ पत्तियां तोड़कर छोटे टुकड़े करके यहां-वहां छिड़क दें, जिससे इनकी प्राकृतिक सुगंध फैल जाए और मच्छर भागने लगेंगे। 



publive-image



गेंदा 



गेंदा के फूल से भी मच्छरों की समस्या का इलाज किया जा सकता है। आप लोगों को गेंदा जितना पसंद है मच्छरों को गेंदा उतना ही ना पसंद है। ये मच्छरों को दूर रखने में कारगर होते हैं। इस पौधे में पायरेथ्रम नामक कंपाउंड पाया जाता है जो कई कीड़े भगाने वाली दवाओं में भी इस्तेमाल होता है। घर के दरवाजों और खिड़की के पास गेंदे के पौधे लगाए, जिससे मच्छर घर में घुस ही ना पाएं।



publive-image




रोजमेरी 



घर की खूबसूरती बढ़ाने वाले इस पौधे को मच्छर भगाने के लिए घर में लगा सकते हैं। घर में रोजमेरी लगाने पर मच्छर आस-पास भी नहीं भटकते हैं। आप खिड़की-दरवाजों पर यह पौधा लगाएं और मच्छरों से पाएं छुटकारा। 



publive-image



लैवेंडर 



लैवेंडर एक ऐसा पौधा है, जिसकी खुशबू शायद ही किसी को पसंद ना हो। लेकिन, मच्छरों को यह महक सुगंध नहीं बल्कि दुर्गंध लगती है। मच्छरों को लैवेंडर की महक जानलेवा लगती है इसीलिए वे इस पौधे से दूर भागते हैं।



publive-image



लेमन ग्रास



हर घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है. इसकी मनमोहक और ताजगी भरी खुशबू एक तरफ जहां मूड फ्रेश करने का काम करती है वहीं इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं।



publive-image



लहसुन का पौधा



लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। अगर आप खुद लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें।



publive-image


Self care Mosquito Mosquito Repellent Plants Plants For Mosquitoes Plants That Keep Mosquitoes Away मच्छर मच्छर भगाने वाले पौधे खुद की देखभाल मच्छरों के लिए पौधे मच्छरों को दूर रखने वाले पौधे