फिर पैर पसारने लगा कोरोना, 13 राज्यों में मिला नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1, जानिए कितना घातक है कोरोना का ये स्वरुप

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
फिर पैर पसारने लगा कोरोना, 13 राज्यों में मिला नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1, जानिए कितना घातक है कोरोना का ये स्वरुप

NEW DELHI. एक बार फिर कोरोना लौट रहा है। लंबे समय से कोरोना को लेकर कोई गंभीर खबर नहीं सामने आई थी परिणाम स्वरुप लोगों ने भी इससे जुड़े सभी एहतियात बरतना कम कर दिया था। लेकिन एक बार फिर कोरोना ने डराना शुरु किया है। बीते कुछ हफ्तों से संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना का एक नया सब वैरियंट मुश्किल बढ़ा रहा है।



8 महीने बाद फिर दहशत! 



स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।करीब 8 महीने बाद सामने आए इस बड़े आंकडे़ ने फिर चिंता की में डाल दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार (11 अप्रैल) को देशभर में कोरोना के कारण 16 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं संक्रमण दर भी 3.65 फीसदी पर आ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच  एक डराने वाली बात ये भी सामने आई है कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 में म्यूटेशन हो गया है। अब इसका एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 सामने आ गया है।



जानिए भारत में पहली बार कहां मिला था XBB.1.16.1 



देश में कोरोना के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए (INSACOG) है। इसके मुताबिक म्यूटेटेड सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 के 234 मामले सामने आए हैं। इस नए सब-वैरिएंट के मामले देश में दिल्ली, गुजरात और हरियाणा समेत 13 राज्यों में मामले सामने आए हैं।



क्या है XBB.1.16.1 सब वैरिंयट




  • आपको बता दें कि हर वायरस म्यूटेट होता है। म्यूटेशन के कारण ही इसके नए वैरिएंट सामने आते हैं। कोरोना के मामलों में भी यही म्यूटेशन परेशानी का सबब बना है। देश में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है। 


  • XBB.1.16.1 सब-वैरिएंट XBB.1.16 का ही म्यूटेटेड वर्जन है। INSACOG के मुताबिक, देश के 22 राज्यों में 1 हजार 744 सैम्पल में XBB.1.16 सब-वैरिएंट मिला है।




  • कितना खतरनाक है XBB.1.16.1?




    • फिलहाल अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि XBB.1.16.1 कितना घातक है या इससे किसी तरह के कोई गंभीर हालत बन सकते हैं। 


  • बीते साल भी ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB सामने आया था। अब इसी में म्यूटेशन हुआ है और XBB.1.16 और XBB.1.16.1 निकलकर आए हैं।

  • देश में अब तक ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा सब-वैरिएंट सामने आ चुके हैं, इनमें से सबसे ज्यादा करीब 90 फीसदी XBB हैं।



  • XBB.1.16 के क्या हैं लक्षण?




    • INSACOG ने बताया कि भारत में अभी कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 38 फीसदी मामले XBB.1.16 सब-वैरिएंट के हैं।


  • XBB.1.16 के लक्षण भी ओमिक्रॉन के बाकी सब-वैरिएंट्स की तरह ही हैं। इसके लक्षणों में भी बुखार, सर्दी-खांसी, नाक बहना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, पेट में दर्द और दस्त शामिल हैं। 

  • राहत की बात ये है कि ये इस वैरियंट की चपेट में आने वाले लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होती नहीं देखी गई है। अधिकतर मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। अगर गंभीर स्थिति होती है तो ही मरीज को अस्पताल जाना पड़ रहा है। 



  • देश में फिर आएगी कोरोना की नई लहर?




    • देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं जिससे की इस की संभावना बढ़ गई है कि क्या देश में फिर से कोरोना की नई लहर आने वाली है? हालांकि जानकारों का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी बता पाना जल्दबाजी होगी।


  • मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, उनका मानना है कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन मौतों की संख्या और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है।



  • सतर्कता है जरुरी




    • नया वैरियंट गंभीर नहीं है तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि लोग बेफिक्र हो जाएं। डॉक्टरों का कहना है कि सतर्कता रखना बेहद जरुरी है। लोगों को अब भी मास्क का उपयोग करना चाहिए और दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए।


  • इसके अलावा अगर आपने अभी तक कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली है तो वो भी लगवा लेनी चाहिए, साथ ही किसी तरह के लक्षण नजर आने पर खुद को स्वस्थ लोगों से दूर कर लेना चाहिए।


  • कोरोना Corona health news हेल्थ समाचार new wave of corona new sub variant of omicron covid protocol कोरोना की नई लहर ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट कोविड प्रोटोकॉल