रिश्तों को महत्व:89.6% युवा अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, घर पहली प्राथमिकता

author-image
एडिट
New Update
रिश्तों को महत्व:89.6% युवा अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, घर पहली प्राथमिकता

महामारी का असर भारतीय युवाओं पर भी पड़ा। उनकी आकांक्षाओं और प्राथमिकता पर असर हुआ है। अब वै पैसे से ज्यादा रिश्तें और लंबे समय तक दोस्ती को अहमियत देना चाहते है। एस्पिरेशन इंडेक्स 2021 के नतीजों से यह पता चला है।

रिश्तों और दोस्ती को अहमियत दी

युवाओं का मानना है कि 89.6% लोगों ने रिश्तों को अहमियत दी । सर्वे के मुताबिक युवा अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पैसा बचाना चाहते है और परिवार के करीब रहना चाहते है। इस सर्वे में महिलाओं की प्राथमिकताओं पर जोर दिया गया। पता लगा कि वो पुरुषों से बेहतर काम कर रही हैं। महिलाएं अपनी सेहत को लेकर भी चिंतित दिखी। पहले की तुलना में आज की महिलाएं ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं। अपनी सेहत और खानपान पर ध्यान देती हैं। कामकाजी युवाओं पर महामारी का असर दिखा है। इस झटके से उबरने में उन्हें 6 महीने से दो साल तक का समय लगेगा।

आने वाले वक्त को लेकर पॉजिटिव

अच्छी बात यह है कि महामारी से हुए नुकसान के बावजूद आने वाले साल को लेकर युवा सकारात्मक हैं। वह घर खरीदना, ट्रैवल करना और खुद का बिजनेस करना चाहते है। महामारी के दौरान सबने किसी न किसी तरह से तनाव झेला। सर्वे से यह बात साफ होती है।

Family कोरोना वायरस लोग आने वाले वक्त मे घर खरीदना चाहते युवाओ महामारी want to buy a house Business