देश में चौथे दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 23 की हुई मौत, स्वास्थ विभाग अलर्ट

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
देश में चौथे दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 23 की हुई मौत, स्वास्थ विभाग अलर्ट

BHOPAL. कोराना वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। वहीं, देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या से स्वास्थ विभाग में एक बार फिर तनाव पैदा होने लगा है। हर राज्य से प्रतिदिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य में अकेले ही450 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत भी हो गई है। जबकि मध्य प्रदेश में 49 नए संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 093 नए मामले दर्ज हुए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57 हजार 542 हो गई है।





24 घंटे में इतने मरीज हुए कोरोना से ठीक





देश में पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6,248 तक पहुंच गया हैं। जिससे कुल डिस्चार्ज की संख्या 4,42,29,459 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के ठीक होने की दर इस वक्त 98.68 प्रतिशत है। शनिवार को 10,753 मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा 11,109 तक आ पहुंचा था। इससे एक दिन पहले, गुरुवार को 10,158 मामले दर्ज हुए थे।  





एक दिन में इतने लोगों को लगा टीका





स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 807 टीकों के साथ, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, कोरोना के चलते 23 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 114 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 853 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है।





ये भी पढ़े...





एसोचैम की रिपोर्ट: समोसे के शौकीनों के लिए गुड न्यूज...बर्गर की तुलना में सेहत के लिए बेहतर है समोसा





एमपी में कहां कितने केस





मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मरीज पाए गए हैं। जिसमें राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले हैं, जबकि इंदौर में 8 नए मरीज मिले हैं और ग्वालियर में 8 जबलपुर में 6 रायसेन में 2 और सीहोर में 3 नए मरीज पाए गए हैं। जबकि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 279 पहुंच गई है।





छत्तीसगढ़ की ये है स्थित





छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या प्रतिदिन 100 के करीब बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना की वजह से 3 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 81 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1761 हो गई हैं। बता दें कि प्रदेश में 4328 सैंपल की जांच की गई और पॅाजिटीविटी रेट 10.40 प्रतिशत रही। छग की राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 55 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31, राजनांदगांव में 29, बेमेतरा में 25, धमतरी में 28 नए मरीज मिले हैं। 



 



MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज india corona case how many corona case 24hrs corona case भारत में कोरोना केस कोरोना के कितने केस 24 घंटे में आए कोरोना केस