वैज्ञानिकों ने बनाई नई डिवाइस: सुई से निकलेगी ब्रेस्ट कैंसर की गांठ

author-image
एडिट
New Update
वैज्ञानिकों ने बनाई नई डिवाइस: सुई से निकलेगी  ब्रेस्ट कैंसर की गांठ

वैज्ञानिकों ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए नये तरीके की खोज की है। वैज्ञानिकों ने एक खास तरह की वैक्यूम डिवाइस तैयार की है। यह डिवाइस एक सुई के जरिए ब्रेस्ट में मौजूद छोटी और मध्यम आकार की गांठ को खींचकर निकालेगी। इस तरीके से कैंसर की गांठ निकालने में मात्र 60 मिनट का समय लगेगा।

1 इंच तक की गांठ निकाली जा सकेगी

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी NHS फाउंडेशन ट्रस्ट वैक्यूम टेक्नोलॉजी से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करने के लिए रिसर्च कर रही है। इस तकनीक से ब्रेस्ट में मौजूद 1 इंच तक की गांठ को निकाला जा सकेगा। इस इलाज से मरीज के पूरे शरीर को एनेस्थीसिया देने की जरूरत नहीं पडेगी।

कैसे निकालेंगे कैंसर की गांठ

वैक्यूम डिवाइस में करीब 4mm डायमीटर वाली सुई लगी होगी। कैंसर वाले हिस्से को सुन्न करके सुई को सीधे गांठ वाले हिस्से में लगाया जायेगा। यह सुई गांठ वाले हिस्से को खींचकर निकालेगी। गांठ निकलने के बाद उसी हिस्से में मेटल की एक क्लिप रख दी जाएगी। भविष्य में अल्ट्रासाउंड स्कैन या मेमोग्राम के जरिए क्लिप के आसपास के हिस्से की जांच होगी।जिससे यह पता लग पाएगा कि इस हिस्से में दोबारा कैंसर की गांठ तो नहीं बन रही।

अभी हो रहा है ट्रायल

अगर नई वैक्यूम डिवाइस का ट्रायल 20 महिलाओं पर सफल होता है तो इसे कैंसर के इलाज में शामिल किया जाएगा। गांठ को टुकड़ों में तोड़कर निकालने से कैंसर शरीर में फैलने का खतरा रहता है। ये नई तकनीक कामयाब होती है तो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं को राहत मिलेगी और ऐसे लोगों को भी जो इस महंगी बीमारी का इलाज करवाने में सक्षम नहीं है।

नई खोज