उपचुनाव: CM बोले- कोयले की कमी होती जा रही, किसान बनाएं बिजली, सरकार खरीदेगी

author-image
एडिट
New Update
उपचुनाव: CM बोले- कोयले की कमी होती जा रही, किसान बनाएं बिजली, सरकार खरीदेगी

खंडवा. 23 अक्टूबर को लोकसभा उपचुनाव (Khandwa By Election) के प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने जावर में सभा की। इस सभा में सीएम बिजली संकट (Shivraj on Power Crisis) को लेकर चिंतित नजर आए। उन्होंने कहा कि एक दो दिन के लिए बिजली गड़बड़ होती है तो बोलते हैं बिजली गड़बड़ हो गई। लेकिन कोयले (Coal) की लगातार कीमत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सूरज से बिजली बनानी पढ़ेगी, अगर कोयला खत्म हो गया तो क्या करेंगे। सीएम ने यहां महुआ शराब के लिए हेरिटेज योजना का भी ऐलान किया है।

सरकार किसानों से एग्रीमेंट करेगी

बिजली संकट को लेकर सीएम ने यहां किसानों को एक नई योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बिजली बनाना चाहे तो अपने खेत में सोलर प्लांट लगाओ। बिजली पैदा करो, वो पूरी बिजली सरकारी रेट पर मैं खरीदूंगा। आप लोन लेकर भी बिजली बना सकते हैं, सरकार एग्रीमेंट कर लेगी। उन्होंने कहा कि बिजली बनानी पढ़ेगी, अगर कोयला खत्म हो गया तो क्या करेंगे। कोयले की कमी होती जा रही है लेकिन हम सूरज से भी बिजली बनाएंगे।

महुबा शराब के लिए हेरिटेज योजना

सीएम ने बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा की धुलकोट तहसील के ग्राम बोरी में सभा की। यहां उन्होंने कहा कि हेरिटेज योजना (Heritage Scheme) के तहत मध्यप्रदेश में सरकार आदिवासियों को खुद और बेचने के लिए भी महुआ शराब (Mahua Liquor Permission) बनाने की परमिशन देगी। आदिवासी भाइयों पर चल रहे छोटे-मोटे सारे मुकदमों को सरकार वापस लेगी। हत्या और बड़े गंभीर अपराध छोड़कर छोटे-मोटे मुकदमे वापस होंगे, ताकि उन्हें कोर्ट के चक्कर न लगाना पड़े।

मैं नशामुक्ति का पक्षधर हूं- सीएम

सीएम ने कहा कि मैं शराब का पक्षधर नहीं, मैं नशामुक्ति का पक्षधर हूं, लेकिन भैया अगर शराब परंपरा में चलती है। हमारी परंपरा है। कार्यक्रमों में चलती है, तो बड़े-बड़े कांट्रेक्टर शराब क्यों बनाएं। हमने तय किया है कि आदिवासी भाई-बहन अपने उपयोग के लिए बनाते हैं तो बुराई क्या है। 

इसी दौरान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान पर बोल रहे शिवराज को सभा मे बैठे एक किसान ने कहा कि लाभ लेने के लिए 5 हजार देने पड़ते हैं। तब मुख्यमंत्री ने कहा कीड़े पड़वा दूंगा, छोडूंगा नही।

बिजली संकट Coal The Sootr बिजली का मुद्दा कोयले की कमी shivraj on power crisis cm shivraj rally Khandwa By Election