T-20 WC: कल महामुकाबला, SF में एंट्री से पहले टीम इंडिया सुपर-12 में 5 मैच खेलेगी

author-image
एडिट
New Update
T-20 WC: कल महामुकाबला, SF में एंट्री से पहले टीम इंडिया सुपर-12 में 5 मैच खेलेगी

दुबई. T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (Team India) का पहला मैच पाकिस्तान (पाकिस्तान) के साथ 24 अक्टूबर को खेला जाना है। जाहिर है कि इस महामुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए ये पहला मैच है। सेमीफाइनल (SF) में पहुंचने से पहले टीम इंडिया को सुपर-12 स्टेज में 5 मैच खेलने होंगे। भारत को स्कॉटलैंड और नामीबिया से भी मैच खेलना होगा।

सुपर-12 में टीम इंडिया के मैच

  • 24 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान

  • 31 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड
  • 3 नवंबर- भारत vs अफगानिस्तान
  • 5 नवंबर- भारत vs स्कॉटलैंड
  • 8 नवंबर- भारत vs नामीबिया 
  • वर्ल्ड कप का रोमांच बरकरार

    22 अक्टूबर को एक रोमांचक मुकाबले में नामीबिया (Namibia) ने आयरलैंड (Ireland) को हराकर सुपर-12 में जगह बनाई। नामीबिया के लिए ये ऐतिहासिक मौका है, ऐसे में अब उसे बड़ी टीमों से मुकाबले का मौका मिलेगा। ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड के साथ हुआ, जिसने राउंड-1 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसका इनाम उसे सुपर-12 में जगह बनाकर मिला। 

    मत चूको चौहान!

    टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है। भारत के शुरुआती दो मुकाबले बड़ी टीमों के खिलाफ हैं, लेकिन बाकी तीन मुकाबलों पर भी नजर रखनी होगी। वर्ल्ड कप के अब तक के मैचों को देखें तो कोई भी टीम पलटवार कर सकती है।

    टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड

    विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

    रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल।

    टीम इंडिया pakistan भारत के 5 मैच सुपर-12 राउंड भारत-पाकिस्तान का मैच कल महामुकाबला टी 20 वर्ल्ड कप का खुमार 5 matches super-12 Round India The Sootr T-20 world cup
    Advertisment