New Update
अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से विवादों में रहने वाले आईएस नियाज खान का एक और ट्वीट चर्चा में है...आईएएस नियाज खान ने मुसलमानों को गोरक्षा की सलाह दी है। उन्होंने दमोह के स्कूल में धर्मांतरण और टेरर फंडिंग के खुलासों के बीच ट्वीट कर मुसलमानों को ये सलाह दी है... अपने ट्वीट में नियाज खान ने लिखा कि- मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नही किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई #ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us