यूटिलिटी: आधार है तो भी समग्र ID बनवाना जरूरी, बिना इसके नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ!

author-image
New Update

भोपाल। आपके- हमारे मन में कई बार यह विचार आता है कि जब हर व्यक्ति का आधार कार्ड (Aadhar Card) है तो फिर समग्र आईडी (SAMAGRA ID) क्यों बनवाई जाती है। समझना जरूरी है...में इस बार हम आपको बताएंगे कि समग्र आईडी कैसे आधार कार्ड से अलग है और यह हर नागरिक के लिए क्यों जरूरी है ? इसका उपयोग क्या है और यह कैसे बनवा सकते हैं।