सिटी बस में सफर कर रहे थे इंदौर महापौर भार्गव, समस्या सुनाते बिफर पड़ा आदमी!

author-image
Harmeet
New Update

चलती हुई सिटी बस उसमें जनता के साथ बैठे हुए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एक आम आदमी का गुस्सा... इंदौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल (MIC) की बैठक में शामिल होने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव सिटी बस से नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे रास्ते लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान एक यात्री ने अपने क्षेत्र की महिला पार्षद की लापरवाही का गुस्सा दिखाया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। सफर के दौरान महापौर भार्गव ने खिड़की से थूकने वाले एक यात्री पर स्पॉट फाइन भी किया।