सपनों को पूरा करने के लिए यूथ ने किया ऐसा काम, सिक्कों के खरीद ली बाइक

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
सपनों को पूरा करने के लिए यूथ ने किया ऐसा काम, सिक्कों के खरीद ली बाइक

रोचक डेस्क. कहते हैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए लोग हर प्रयास करते हैं। लेकिन कभी-कभार अपने सपने के पीछे भागते हुए कुछ लोग ऐसा कुछ भी कर देते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैं। तमिलनाडु में एक युवक अपनी तीन साल की सेविंग के बाद अपने सपनों की बाइक खरीदी। बाइक खरीदना सामान्य बात हो सकती है लेकिन इस युवक ने जिस तरह से बाइक खरीदने के लिए पेमेंट किया है वो सामान्य नहीं है।  युवक ने अपने सपनों की गाड़ी 2.6 लाख रुपए में खरीदी। बाइक खरीदने के लिए युवक ने केवल एक-एक रुपए के सिक्के दिए। इन पैसों को गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा।













Tamil Nadu | A youth in Salem paid Rs 2.6 lakh to buy a bike with Re 1 coins he collected in three years. pic.twitter.com/ayLgBa23Ja



— ANI (@ANI) March 28, 2022





तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले वी भूपति ने एक-एक रुपये जोडकर पूरे 2.6 लाख रुपये की रकम जोड़ी थी। भूपति शनिवार को सेलम के एक शोरूम से बजाज डोमिनार 400 बाइक खरीदी। युवक सिक्कों को एक गाड़ी में भरकर शोरूम में पहुंचा। जब शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने सिक्कों से भरा बैग देखा तो वो हैरान रह गए। शोरूम के पांच स्टॉफ को पैसे गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा।





शोरूम का मैनेजर पहले को सिक्कों को लेने से इंकार कर रहा था बाद में वह मान गया। क्योंकि वह अपने कस्टमर को निराश नहीं करना चाहता था। शोरूम के मैनेजर महाविक्रांत के अनुसार, बैंक 1 लाख की गिनती के लिए कमीशन के रूप में 140 चार्ज करेंगे। जब हम उन्हें एक रुपये के सिक्कों में 2.6 लाख देंगे तो वे इसे कैसे स्वीकार करेंगे। हालांकि भूपति के बाइक खरीदने के सपने को देखते हुए उसने कस्टमर के ऑफर को स्वीकार कर लिया। 



तमिलनाडु Business बाइक bike बाइक शोरूम diary salem buy a bike coins सिक्के बैंक पेमेंट