INDORE :बिना मान्य वीजा दुबई से इंदौर पहुंच गया इटली का नागरिक , 3 दिन से है एयरपोर्ट पर सोमवार को दुबई लौटेगा

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE :बिना मान्य  वीजा दुबई से इंदौर पहुंच गया इटली का नागरिक , 3 दिन से  है एयरपोर्ट पर सोमवार को दुबई लौटेगा

नितिन जैन , INDORE 



इंदौर एयरपोर्ट पर एक बेहद  रोचक मामला सामने आया है, दरअसल दुबई फ्लाइट से एक इटालियन नागरिक इंदौर पहुंचा लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर पता चला कि जिस ई  वीजा के भरोसे वह इंदौर आया है वह यंहा मान्य नहीं है। यही वजह रही कि इटालियन यात्री को इंदौर एयरपोर्ट पर तीन दिन रहना पड़ा।



ई वीसा सुविधा से जुड़ा था पूरा मामला 



दरअसल पूरा मामला शनिवार को दुबई से 100 यात्रियों को इंदौर लेकर पहुंची फ्लाइट से जुड़ा हुआ है। इस फ्लाइट में एक इटालियन नागरिक ई वीजा लेकर इंदौर पहुंचे और जब इमीग्रेशन अधिकारियों ने वीजा की जांच की तो पता चला कि इटालियन नागरिक ई वीसा लेकर इंदौर पहुंचा जबकि इंदौर में ई वीजा की सुविधा उपलब्ध नहीं है बल्कि फिजिकल वीसा मान्य है। यही वजह रही कि इटालियन नागरिक को इंदौर शहर में जाने और एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई और उसे तीन दिन एयरपोर्ट पर गुजरने पड़े। मिली जानकारी के मुताबिक इटालियन नागरिक को सोमवार को दुबई फ्लाइट से वापस भेज दिया जाएगा।




Indore Dubai दुबई Citizen नागरिक return FROM Italy reached Dubai without a valid visa is from 3 days on Monday at the airport.  वीजा इटली एयरपोर्ट  सोमवार लौटेगा