Nicaragua: समुंदर की लहरों के बीच महिला ने बच्चे को दिया जन्म, देखें Video

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Nicaragua: समुंदर की लहरों के बीच महिला ने बच्चे को दिया जन्म, देखें Video

Managua. अब तक आपने बच्चों के जन्म की खबरें अस्पताल (hospital) या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने की सुनी होंगी। लेकिन हम आज आपको एक ऐसे बच्चे के जन्म की खबर बताएंगे, जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल एक महिला ने समुंदर की लहरों(sea ​​waves) के बीच बच्चे को जन्म दिया है। महिला ने डिलीवरी का वीडियो अपने सोशल मीडिया (social media) पर भी अपलोड किया है। इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे है।  




View this post on Instagram

A post shared by Raggapunzel Raggapunzel (@raggapunzel)



अपनी डिलीवरी को दिया ये नाम



मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 37 साल जोसी (Josy Peukert), Nicaragua की रहने वाली हैं। जोसी के पहले से 4 बच्चे है और अब उन्होंने प्रशांत महासागर ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया हैं। इसमें उनके पति  Benni Cornelius  ने उनका साथ दिया। हालांकि डिलीवरी(delivery) में कोई आधुनिक उपकरण या तकनीक का उपयोग नहीं किया गया था। हालांकि उन्होंने तौलिये, गर्भनाल को रखने के लिए बाउल का इस्तेमाल किया है। बताया जा रहा है कि जोसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिलीवरी का वीडियो फरवरी में शेयर किया था। हालांकि ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है।




View this post on Instagram

A post shared by Raggapunzel Raggapunzel (@raggapunzel)



नेचुरल और फ्री बनाना चाहती थी डिलिवरी



वायरल (viral) वीडियो में साफ नजर आ रहे है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला ने किसी मेडिकल टरिटमेंट का सहारा नहीं लिया। उन्होंने 'Free Birth' के लिए बिना डॉक्टर्स के अपने बच्चे को जन्म दिया। वहीं जोसी ने बताया कि वे दुनिया को ये दिखाना चाहती थी कि बिना Medical Intervention के भी एक महिला का शरीर बच्चा पैदा कर सकते है। वे उसके लिए पूरी तरह से सक्षम है।  




View this post on Instagram

A post shared by Raggapunzel Raggapunzel (@raggapunzel)



मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जोसी का डिलीवरी का ये प्रोसेस विवादों में घिरा हुआ है। इससे पहले भी कैलिफोर्निया की एक महिला ने इसी तकनीक से बच्चे को जन्म देने का प्रयास किया था। लेकिन वो मृत पैदा हुआ था। हालांकि डॉक्टर्स ने इस तरह से बच्चे को जन्म देने लिए साफ तौर से मना किया है।  


Delivery डिलीवरी Josy Peukert Nicaragua Benni Cornelius sea ​​waves Free Birth Medical Intervention जोसी