यूपी में जबरन धर्मांतरण का मामला, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर समेत 27 के खिलाफ दर्ज हुआ केस, विरोध में किन्‍नरों ने किया हंगामा

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
यूपी में जबरन धर्मांतरण का मामला, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर समेत 27 के खिलाफ दर्ज हुआ केस, विरोध में किन्‍नरों ने किया हंगामा

DELHI. उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण (Forceful Conversion in UP) के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। अब सीतापुर में किन्नरों द्वारा जबरन धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है (Conversion in Sitapur)। यहां किन्नरों के एक गुट के द्वारा मुस्लिम धर्मं ग्रहण करने के लिए किन्नर समाज के अन्य लोगों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। किन्नरों की शिकायत पर जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो किन्नरों ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (Bajrang Dal and VHP) के लोगों से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने थाने पर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 



किन्नरों का आपसी विवाद



मतांतरण (conversion) का मुकदमा दर्ज होने के बाद किन्नरों का आपसी विवाद बढ़ गया है। अब किन्नर बबली में शाहगंज थाने (Shahganj Police Station) में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां उर्फ शंतु व छोटी उर्फ छोटू किन्नर और 25 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर कुछ किन्नरों ने खुल्दाबाद थाने में हंगामा किया था। अतरसुइया थाने में भी तहरीर दी थी। 



घर में घुसकर की गई थी मारपीट 



किन्नर बबली का आरोप है कि 27 अप्रैल 2022 की शाम छोटी ने अपने साथ तकरीबन 25 लोगों को लेकर उसके घर में घुसकर मारपीट की। इस बीच असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद भावापुर में भी बधाई मांगने के दौरान टीना, छोटी और कई लोगों ने सोनम किन्नर पर लाठी, डंडा और असलहा से हमला कर दिया। इसके चलते वह घायल हो गई। आरोप है कि 7 जून को महेवा नैनी में राधा किन्नर की पिटाई की गई और लूट भी की गई। इसको लेकर केस भी दर्ज है। 



दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराए जा रहे केस 



बबली ने एफआईआर में राजरुपपुर में किन्नर नंदिनी के साथ हुई घटना और जार्जटाउन में दर्ज कई मुकदमों को फर्जी करार दिया। इस बीच 25 जून की शाम को भी खुल्दाबाद थाने में भी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर काफी देर तक किन्नरों ने हंगामा किया। मामले को लेकर अतरसुइया थाने में भी शिकायत की गई है। फिलहाल इस बीच बबली औऱ छोटी किन्नर के बीच में विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही पक्षों से कई केस दर्ज करवाए गए हैं। इस बीच पुलिस भी इन मुकदमों को दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। 


Bajrang Dal बजरंग दल Vishwa Hindu Parishad विश्व हिंदू परिषद Conversion धर्मान्तरण Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश Kinnars Sitapur Shahganj Police Station किन्नरों सीतापुर मतांतरण शाहगंज थाने