गाय ने की 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गाय ने की 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Juba. हमने अक्सर देखा है कि अगर कोई शख्स अपराध(Crime) या हत्या(kill) करता है तो उसे सजा दी जाती है। उन्हें जेल भेजा जाता है। अगर किसी जानवार का हत्या के आरोप में सजा सुनाई जाए तो आप निश्चित रुप से चकित रहे जाएंगे, लेकिन ये सच है। अफ्रीकन कंटरी साउथ सूडान(African Country South Sudan) में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक गाय पर 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। फिलहार गाय को रुम्बेक सेंट्रल काउंटी के एक पुलिस स्टेशन(police station) में निगरानी में रखा गया है। पुलिस गाय पर लगे आरोपों की जांच में जुट गई है।  



गाय के मालिक की गलती नहीं



जानकारी के मुताबिक गाय एक फार्म के आस-पास घूम रही थी। इस दौरान वहां पर खड़े लड़के पर गाय ने हमला कर दिया। ये हमला इतना खतरनाक था कि बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने गाय को गिरफ्तार कर लिया है। सूडान के कानून के अनुसार अगर गाय पर लगे आरोप सही पाए जाते है तो उससे जेल में मुश्किल काम भी कराए जाएंगे। हालांकि इस मामले में गाय के मालिक की कोई गलती नहीं है।



परिजनों को सौंपा शव



मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए अस्पताल(hospital) भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें ये पहला मामला नहीं है जब किसी जानवर को सजा सुनाई गई हो। कुछ दिन पहले भी एक भेड़ को महिला की हत्या का दोषी पाया गया था। इसके बाद भेड़ को 3 साल की सजा सुनाई गई थी।






 


पुलिस स्टेशन Hospital African Country साउथ सूडान अफ्रीकन कंटरी South Sudan गाय बच्चा पोस्टमार्टम police station post mortem