न पेट्रोल, न पॉल्यूशन: 1 चार्ज में 60 KM चलती है ये बाइक, कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक

author-image
एडिट
New Update
न पेट्रोल, न पॉल्यूशन: 1 चार्ज में 60 KM चलती है ये बाइक, कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक

बैतूल. भारत में टैलैंट कोई कमी नहीं हैं। जब बात Best out of waste की हो तो दुनिया में भारत का कोई तोड़ नहीं। कुछ ऐसा ही कमाल बैतूल में एक किसान के बेटे ने कर दिखाया। उसने कबाड़ से क्रिएटिविटी कर इलेक्ट्रिक बाइक (homemade electric bike) बनाई है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतें धीरे धीरे दुनिया को इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर मोड़ रही हैं। ऐसे में युवक ने अपने दम पर इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली।

पेट्रोल का खर्चा बचाने बनाई बाइक

युवक अविनाश वर्मा बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के छुरी गांव का रहने वाला है। पिता ओमकार खेती-किसानी करते हैं। अविनाश पिता की मदद के लिए खेत पर जाया करता था। बाइक से खेत आने-जाने में पेट्रोल पर काफी अधिक खर्च होता था। इसलिए अविनाश ने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए सोचा। अविनाश ने बैतूल के वीवीएम कॉलेज (VVM College) से बीएससी की पढ़ाई की है। फिलहाल वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

खराब बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील किया

अविनाश ने इस इनोवेशन के लिए कबाड़ बेचने वाले से 3 हजार रुपए में खराब हो चुकी बाइक और एक मोटर ब्लूआई बाइक में लगाई। युवक ने पहले ट्रैक्टर की बैटरी लगाकर बाइक चलाकर देखी, लेकिन गाड़ी का एवरेज नहीं निकला। इसके बाद युवक जबलपुर से बैटरी बनाने का सामान लाया और घर पर ही लिथियम बैटरी बनाई। जिसके बाद बाइक ने अच्छा माइलेज देने लगी। 

20 दिन में तैयार की इलेक्ट्रिक बाइक

अविनाश ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में 20 दिन लगे। एक बार बैटरी चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर चलती है। बाइक 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। बाइक बनाने में 35 हजार रुपए का खर्चा आया है। 8 हजार रुपए की मोटर, 3 हजार की पुरानी बाइक और 25 हजार की बैटरी।

waste out of best Electric bike Betul