New Update
/sootr/media/post_banners/04d2c0a8014ad829f21253846b55356520a4546cc22b5754a9aaad66b895f5a9.jpg)
चौकीदार ही चोर है... ये शब्द आपने पहले भी सुना होगा। दरअसल, ये बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब तीन साल पहले राफेल डील को लेकर दिया था और तीन साल बाद अचानक ये शब्द फिर से सुर्खियों में आ गया। इसी के साथ बीजेपी फेल्स इंडिया शब्द की भी खूब चर्चा हुई, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि ये शब्द अचानक लोगों की जुबान पर आए और सोशल मीडिया पर छाए?