मप्र में खुली थी भारत की पहली पेपर मिल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मप्र में खुली थी भारत की पहली पेपर मिल

आज से करीब 68 साल पहले 1955 में भारत में अखबारी कागज का उत्पादन शुरू हुआ था... और सबसे रोचक बात ये है कि पहली बार अखबारी कागज मिल की स्थापना मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के नेपानगर में हुई थी... नेपा का मतलब नेशनल न्यूज प्रिंट एंड पेपर मिल्स से है...