Jabalpur. जबलपुर में गंभीर रूप से बीमार एक 13 साल के बालक की जिद के आगे अस्पताल प्रबंधन और डाॅक्टरों को भी झुकना पड़ा और वेंटिलेटर की डरावनी आवाजों के बीच भी उसके लिए बर्थडे साॅन्ग गाया गया, केक काटा गया और 3 दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे उस किशोर योद्धा को सभी ने लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया। उसको दिल की बीमारी है, दोनों गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है, 3 महीने से वह डायलिसिस के जरिए जी पा रहा है। लेकिन फिर भी जन्मदिन के दिन उसके चेहरे की चमक ही निराली थी।
3 माह से चल रहा है डायलिसिस
डाॅक्टरों के मुताबिक रांझी इलाके के रहने वाले इस 13 वर्ष के किशोर को पहले बुखार आया, इसके बाद शरीर में सूजन आ गई, जांच में पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, वहीं उसे हार्ट संबंधी समस्या भी है। जिसके बाद उसका 3 महीने से डायलिसिस करा रहा है।
अस्पताल स्टाफ के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे
मेट्रो प्राइम में भर्ती इस किशोर का इलाज कर रहे डाॅ शैलेंद्र राजपूत का कहना है कि वेंटिलेटर पर होने के बाद भी वह बर्थडे सेलिब्रेट करने की जिद करने लगा। जिसके बाद उसकी जिद के आगे अस्पताल प्रबंधन भी कुछ न कर सका और फिर डाॅक्टर ने ही उसके लिए केक मंगवाया और पूरे अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया।