भेड़ पर महिला की हत्या का आरोप, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भेड़ पर महिला की हत्या का आरोप, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

New Delhi. हम सभी ने आज तक लोगों को गिरफ्तार (Arrest) और जेल की चक्की पीसते हुआ देखा होगा। लेकिन अगर हम आपको बताए कि पुलिस ने इस बार किसी इंसान को नहीं बल्कि भेड़ को गिरफ्तार किया है, तो आपको अजीब लगेगा। लेकिन यह सच है। दरअसल सूढ़ान (Sudan) में कोर्ट ने भेड़ को तीन साल की सजा सुनाई है। भेड़ (Sheep)पर महिला की हत्या का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भेड़ ने एक महिला को मार कर घायल कर दिया था, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने भेड़ के खिलाफ पुलिस (police) में मामला दर्ज कराया था।



भेड़ ने किया महिला की हत्या का गुनाह 



ये अनोखा मामला अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान (South Sudan) का है। यहां पर पुलिस ने भेड़ को पकड़कर मुकदमा चलाया और फिर उसपर लगे आरोपो को सही पाया गया। दरअसल 45 साल की एधियु चॉपिंग ( Adhieu Chaping) नाम की महिला को भेड़ ने इस कदर मारा की उसकी पसलियां पूरी तरह टूट गईं। महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घायल महिला को बचाने की भी बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकें और उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक ये घटना रुंबेक ईस्ट (Rumbek East) में हुई है। 



भेड़ को 3 साल के लिए भेजा जेल



पुलिस की कस्टडी में मौजूद भेड़ को कोर्ट ने 3 साल के लिए जेल भेज दिया है। अब ये दोषी भेड़ को तीन साल सूडान के लेक्स स्टेट में मौजूद एडुएल काउंटी (Aduel County) मिलिट्री कैंप के मुख्यालय में रहना होगा। 



भेड़ के मालिक की नहीं कोई गलती 



जानकारी के मुताबिक इस पूरी घटना में भेड़ के मालिक की कोई गलती नहीं है। इसमें पूरी-पूरी गलती केवल भेड़ की है। भेड़ ने ही महिला को मौत के घाट उतारा है। हालांकि भेड़ के मालिक को आदेश दिया गया है कि वो घटना में मर गई महिला के परिवार को मुआवज़े के तौर पर 5 गायें देंगे। 



भेड़ के मालिक और मृतका पड़ोसी



बताया जा रहा है कि भेड़ के मालिक और मृतका महिला पड़ोसी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 3 साल बाद जब भेड़ जेल से सजा काटकर बाहर आएगी, तो उसे भी पीड़ित परिवार को ही दिया जाएगा। 


South Sudan एधियु चॉपिंग रुंबेक ईस्ट एडुएल काउंटी गिरफ़्तार भेड़ सूडान Adhieu Chaping rumbek East Aduel County Sheep Arrest