कितने तरह के होते हैं कश्मीरी पंडित, क्यों कुछ मुस्लिम भी लिखते हैं पंडित

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
कितने तरह के होते हैं कश्मीरी पंडित, क्यों कुछ मुस्लिम भी लिखते हैं पंडित

रोचक डेस्क.  'द कश्मीर फाइल्स' (the kashmir files) इन दिनों सुर्खियों में है। कश्मीर के पंडितों के पलायन पर बनी ये फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस कहानी को दिखाया गया है जब वहां रहने वाले कश्मीरी पंडितों को अपना सबकुछ छोड़कर भागना पड़ा था। कश्मीरी पंडितों को कश्मीरी ब्राह्मण भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कश्मीरी हिंदू सारस्वत ब्राह्मण समुदाय का हिस्सा हैं। वे कश्मीर घाटी से पंच गौड़ा ब्राह्मण समूह से संबंधित हैं। कश्मीरी पंडित मूल रूप से कश्मीर घाटी में रहते थे। 



कश्मीरी पंडित जम्मू और कश्मीर राज्य के सबसे पुराने निवासी माने जाते हैं। पलायन के बाद अब देशभर में  कश्मीरी पंडित रह रहे हैं। इन कश्मीरी हिंदुओं की अपनी विशिष्ट जातीय संस्कृति है यह उनकी जीवन शैली और भोजन को परिभाषित करता है। ऐसा कहा जाता है कि कश्मीर एक समय ज्ञान और दर्शन का प्रतिष्ठित केंद्र था।



तीन कैटेगरी के हैं कश्मीरी पंडित: 



बनमासी कश्मीर पंडित- ये वो लोग कहलाते हैं जिन्होंने मुस्लिम राजाओं के दमन के कारण अपना घर छोड़कर दूसरे जगह चले गए और बाद में वापस कश्मीर में रहने लगे। 



मलमासी कश्मीरी पंडित- ये वो लोग थे जिन्होंने मुस्लिम राजाओं के दमन के सामने झुके नहीं और यहां डटे रहे। 



बुहिर कश्मीरी पंडित- ये वो लोग हैं जो यहां रहकर व्यापार करते हैं।



मुस्लिम भी लगाते हैं पंडित? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर में कुछ मुस्लिम भी पंडित लिखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये वो लोग अपने सरनेम में पंडित लगाते हैं जो पहले हिन्दू थे औऱ बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था। इसी कारण से वो लोग अपने नाम के बाद में पंडित लगाते हैं।



दिल जोड़ने की बजाय दिल तोड़ रही फिल्म, पलायन के लिए तब की सरकार जिम्मेदार-फारूक



कोटा में फिल्म को लेकर धारा 144, अजय देवगन ने फिल्म को बताया अमेजिंग

 


The Kashmir Files Film कश्मीर घाटी Kashmir Files movie पलायन जम्मू और कश्मीर कश्मीरी पंडित द कश्मीर फाइल्स Kashmiri Pandits The Kashmir Files कश्मीरी हिंदू