/sootr/media/post_banners/804c787db9b37070543bd48c1f64f311fc10423e837b35f80edb074c6fe51e71.jpeg)
आज यानी 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक (valentine week) की शुरूआत हो रही है। इसका पहला दिन रोज डे (Rose day) के रुप में मनाया जाता है। गुलाब को प्रेम के प्रतीक के तौर पर देखते हैं। इस दिन अपने प्रेमी को अपना प्यार जताने के लिए गुलाब देने का चलन है। पुरातत्वविदों ने गुलाब का इतिहास (Histroy of rose) 30 लाख साल पुराना बताया है। इस हिसाब से इसका इतिहास मानव अस्तित्व से भी बहुत पहले का है। गुलाब की जन्मभूमि बनने को लेकर सबका अपना-अपना दावा है। यूनान, रोम, बेबिलोनिया और चीन आदि तमाम प्राचीन सभ्यताओं का गुलाब पर दावा है। जानें खास मौके पर गुलाब से जुड़े दिलचस्प किस्से......
कौन थी क्लॉरिस?: ऐसी मान्यता है कि प्यार के प्रतीक इस फूल की रचना यूनान की देवी क्लॉरिस ने की। कहानी है कि फूलों की देवी क्लॉरिस ने एक दिन एक सुंदर युवा लड़की का शव देखा। क्लॉरिस ने प्यार की देवी एफ्रोडाइट की मदद ली। उसने उसे और सुंदरता दी। शराब की देवी डायनोसिस ने इस लड़की को मीठी खुशबू से सराबोर कर दिया। तीनों देवियों ने मिल कर उसे आकर्षण, चमक और आनंद से भरपूर बना दिया। तभी पश्चिमी हवा जेफिर बहने लगी, जिसने बादलों को परे धकेल दिया ताकि सूरज देव चमक सकें। तब यह लड़की फूल में बदल गई और इस तरह गुलाब इस धरती का सबसे सुंदर फूल बन गया।
पारसियों और अरबियों के दावे: पारसियों का कहना है कि पहला गुलाब गुलिस्तान के खूबसूरत प्रदेश में ही उगाया गया था। जबकि अरब के लोगों का दावा है कि जहां-जहां पैगम्बर के पसीने की बूंदें गिरी, वहां-वहां गुलाब के फूल खिलते गए। ईसाई धर्म के अनुसार गुलाब पहले पहल ईव के बगीचे में उगा था, जिसमें कांटे बाद में आए थे।
कहां मनाया जाता है रोज मंथ?: गुलाब की दीवानगी के किस्से हजारों हैं। अमेरिकी पिछले कई साल से जून माह को रोज मंथ के रूप में मना रहा है। महारानी क्लियोपेट्रा के महल के आंगन गुलाब की नाजुक पंखुड़ियों के कालीन से ढंके रहते थे। वहीं, कन्फ्युशियस की लाइब्रेरी में 600 से ज्यादा किताबें सिर्फ गुलाबों की देखभाल की जानकारी से संबंधित थीं।
दीवानगी से जुड़े किस्से: अपने समय के प्रसिद्ध चित्रकार हेनरी मातीस के अनुसार एक सच्चे चित्रकार के लिए सबसे मुश्किल है एक गुलाब के फूल का चित्र बनाना, क्योंकि उसे बनाने से पहले उसे उन तमाम गुलाबों को भूल जाना होगा, जो उससे पहले बनाए जा चुके हैं। वहीं, नील गुंग ने कहा है कि प्यार एक गुलाब है। इसे तोड़ो मत। यह तभी पनपता है जब टहनी पर हो, कुछ कांटों के बीच। आपको यह अहसास भी होगा कि आप उसे खो रहे हैं, लेकिन जब आप उस पर अधिकार जताने लगते हैं आप अपने प्यार को खो चुके होते हैं।