ट्रांसजेंडर कपल की शादी, देश का पहला जोड़ा इस कैटेगरी में रजिस्टर कराएगा मैरिज

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
ट्रांसजेंडर कपल की शादी, देश का पहला जोड़ा इस कैटेगरी में रजिस्टर कराएगा मैरिज

ट्रांसजेंडर्स की शादियां कम ही होतीं हैं। सार्वजनिक रूप से बाजे-गाजे के साथ तो बिलकुल नहीं। लेकिन केरल में एक ट्रांसजेंडर जोड़ा शादी करने जा रहा है। वो भी वैलेंटाइन डे के दिन। इस जोड़े ने अपनी शादी को ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर्ड कराने का निर्णय लिया है। यह पहली बार होगा, जब भारत में ट्रांसजेंडर श्रेणी में कोई शादी रजिस्टर्ड होगी।



ट्रांसजेंडर कैटेगरी में रजिस्टर होगी शादी: देश में LGBTQ समुदाय के लिए 2019 में कानून लागू होने के बाद कई शादियां हुईं, लेकिन यह शादी पुरुष और महिला के तौर पर ही रजिस्टर्ड कराई गईं। केरल के मनु कार्तिक और श्यामा एस. प्रभु ने इस समुदाय के लिए प्रेरणा बनेंगे। मनु के मुताबिक 14 फरवरी की डेट शादी के लिए जन्म कुंडली के हिसाब से ये दिन संयोग से मिल गया है।



एक HR तो दूसरा प्रोजेक्ट अफसर: त्रिशून के निवासी मनु एक मल्टीनेशनल कंपनी में HR हैं। तिरुवनंतपुरम की श्यामा केरल के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट के ट्रांसजेंडर सेल की स्टेट प्रोजेक्ट अफसर हैं। दोनों एक दूसरे को काफी सालों से जानते थे। मनु ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने श्यामा को प्रपोज किया था। लेकिन, श्यामा ने कोई जवाब नहीं दिया। श्यामा अपने घर में सबसे बड़ी हैं और उन पर अपने परिवार की जिम्मेदारी भी है। काफी प्रयास के बाद श्यामा ने पिछले साल शादी के लिए हां कहा था। मनु बताते हैं कि एक ट्रांसजेंडर का समाज में सर्वाइव करना काफी कठिन है। लेकिन, उनकी मां के हौसले ने उन्हें बड़ा बनाया।


शादी Kerala केरल Transgender unique wedding Register Marriage court marriage Transgender category ट्रांसजेंडर कपल पहला जोड़ा रजिस्टर मैरिज अनोखा प्यार