दुनिया में अलग अलग अंदाज में इश्क और रोमांस करने का ख्वाब कई लोग देखते हैं। अगर आपका भी सपना हवा में इश्क फरमाने का है। अपने पार्टनर के साथ जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आपके लिए अमेरिका की एक एयरलाइंस कंपनी ने अनोखा ऑफर निकाला है।
— Love Cloud Vegas (@LoveCloudVegas) July 7, 2017
प्लेन में सेक्स करने की सुविधा: अमेरिका की एयरलाइन कंपनी लव क्लाउड आपके लिए एंटीक ऑफर लेकर आई है। जहां प्लेन में 45 मिनट का सफर होगा। जिसमें कपल को प्यार करने और सेक्स करने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान आपके प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। विमान के अंदर जिस जगह पर कपल रहते हैं, उसे पर्दे से ढंक दिया गया है। यही नहीं पायलट ऐसे हेडफोन पहनता है जिससे विमान के अंदर आ रही आवाजें उसे सुनाई नहीं देंगी। इसके अलावा पायलट के लिए नियम बना है कि वह हमेशा कॉकपिट में ही रहेगा।
/sootr/media/post_attachments/1dd6f9029bb60c543d41247af1fbec045157b2ae0b178d33ab33d26042e0a77f.jpg)
/sootr/media/post_attachments/bf8cf3efbecf26e22c6cabc34cfb8f6d9969df64bb3a9e78b29128a876d0b0c5.jpg)
अनोखे सफर का किराया 74 हजार रु.: इस ऑफर का यूज करने के लिए आपको लगभग 74 हजार रुपये चुकाने होंगे। कंपनी का कहना है कि यह अनोखा अनुभव देकर वह लोगों के रिश्तों को मधुर बनाने और शादियों को बचाने का काम कर रही है। कंपनी ने एक साथ में प्लान यह भी दिया है कि थोड़ा ज्यादा भुगतान करने पर हवा में ही शादी भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही अगर कुछ लोगों के खाने का भी प्रबंध करवाना है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
/sootr/media/post_attachments/7ae48a5cf4ac56820b5e98012117a0ac4cfa610234d38826e39023fe98a6d920.jpg)
/sootr/media/post_attachments/e20a9d4896a2e1fb7117ef9bc43a1d32145958c34a88ed565d8ddf44cb7bf1e0.jpg)