इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ खुद में कुछ घटनाओं को नहीं समेटे होता बल्कि इन घटनाओं में कुछ बड़े सबक भी छिपे होते हैं। देश के साहित्य जगत के लिए 07 मई का दिन सुनहरे शब्दों में लिखा गया है। साल 1861 में इसी दिन महान साहित्यकार गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर का जन्म हुआ। गुरुदेव टैगोर को कवि, लेखक, गीतकार, संगीतकार, नाटककार और चित्रकार के तौर पर इतिहास में युगपुरुष का दर्जा हासिल है। उनकी 163वीं जयंती के मौर पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...