दुनिया का सबसे अमीर गांव: लगभग हर घर करोड़पति, बैंकों में जमा हैं पांच हजार करोड़ से भी ज्यादा

author-image
एडिट
New Update
दुनिया का सबसे अमीर गांव: लगभग हर घर करोड़पति, बैंकों में जमा हैं पांच हजार करोड़ से भी ज्यादा

भारत के गांव... यानी खेत, गरीबी और गंदगी। सामान्य सी सुविधाओं के लिए जूझते लोग, मगर गुजरात का माधापर इस सबसे उलट है। यहां पहुंचते ही आप कह उठेंगे... बाप रे बाप... ये गांव इंडिया का तो नहीं हो सकता! भले ही माधापर के आगे गांव को जोड़ दिया गया हो, लेकिन यहां रहने वाले लोग दुनिया में सबसे अमीर ग्रामीण माने जाते हैं। और हां! रोजगार के लिए अब लोग यहां से पलायन नहीं करते।

17 बैंक संभालते हैं गांव का पैसा

भारत का यह समृद्ध गांव गुजरात के कच्छ जिले में मौजूद है। यहां रहने वालों के पास हर तरह की सुख— सुविधा है। माधापर ( Madhapar Village ) में कुल 7600 घर हैं, जहां लगभग 92 हजार लोगों की आबादी निवास करती है। इस गांव में लोगों की सुविधा के लिए एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 17 बैंक मौजूद हैं, जहां ग्रामीणों ने तकरीबन पांच हजार करोड़ जमा किए हुए हैं। किसी ग्रामीण इलाके में बैंक की 17 शाखाएं मौजूद होना और पांच हजार करोड़ जमा करना, अपने आप में चौंकाने वाली बात है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर माधापर के लोगों के पास बैंक में जमा करने के लिए इतने पैसे कहां से आते हैं? दरअसल इस गांव में रहने वाले परिवारों में से आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं, जो दूर रहकर भी अपने परिवार और गांव से जुड़े हुए हैं। 

लंदन में बसे प्रवासी नहीं बेचते अपनी जमीन

कभी यह गांव भी गरीबी और बेकारी से जूझता था। मगर गांव के कुछ लोग लंदन जाकर काम— धंधे करने लगे और गांव की किस्मत बदल गई। 1968 में गांव से लंदन शिफ्ट होने वाले लोगों ने माधापर विलेज एसोसिएशन नामक एक संगठन की नींव रखी। बीतते समय के साथ इस संगठन से माधापर के दूसरे लोग भी जुड़ते चले गए और संगठन बड़ा हो गया, जिसमें शामिल लोग माधापर में मौजूद बैंकों में अपनी मेहनत की कमाई का पैसा जमा करते हैं। लंदन से बैंक में पैसे जमा करने वाले लोगों की संख्या इतनी ज़्यादा हो गई कि माधापर गांव में एक के बाद एक 17 बैंक शाखाएं खोलनी पड़ीं। लंदन में रहने वाले माधापर गांव ( Madhapar Village ) के लोग अपनी जमीन नहीं बेचते, फिर चाहे उन्हें कितनी ही ऊंची रकम क्यों न अदा की जाए। यह लोग विदेश में रहकर भी अपने गांव की जरूरतों का ध्यान रखते हैं, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

हर सुविधा बस चंद कदम दूरी पर

देश का सबसे अमीर गांव होने की वजह से माधापर भारत का इकलौता ऐसा गांव है, जहां स्कूल, कॉलेज, हेल्थ केयर सेंटर, कम्युनिटी हॉल, पोस्ट ऑफिर और गौशाला जैसी सभी जरूरी सुविधाएँ मौजूद हैं। इस गाँव के लोगों को न तो शिक्षा के लिए दूर शहरों में जाना पड़ता है और न ही इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इसके साथ ही माधापर ( Madhapar Village ) के लोगों ने खेती बाड़ी को इतने बेहतरीन ढंग से संभाला है कि आपको मिट्टी में अलग-अलग प्रकार के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। यहां खेतों में कुछ इस तरह से फसल उगाई जाती है कि वह खाद्य सम्बंधी ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ तस्वीरों में देखने में आकर्षक भी लगे।

Madhapar Kachch richestVillage