भरतपुर के बीजेपी कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड पर छपवाया वसुंधरा का फाेटाे, इस काेशिश काे काेई सम्मान से जाेड़ रहा ताे काेई चुनाव से

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
भरतपुर के बीजेपी कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड पर छपवाया वसुंधरा का फाेटाे, इस काेशिश काे काेई सम्मान से जाेड़ रहा ताे काेई चुनाव से

BHARATPUR. अपने प्रिय नेताओं को लेकर कार्यकर्ताओं की दीवानगी के किस्से तो जब- तब सामने आते ही रहते हैं। दक्षिण भारत में जहां पार्टी कार्यकर्ता अपने नेताओं के मंदिर तक बनाने से नहीं चूकते वहीं राजस्थान के भरतपुर में एक कार्यकर्ता ने अपनी नेता वसुंधरा राजे को अलग ही अंदाज में सम्मान दिया है। इस कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर ही वसुंधरा राजे का फोटो छपवाया है। इस कार्ड को लेकर क्षेत्र में बड़ी चर्चा हो रही है। कोई इसे नेता के प्रति सम्मान बता रहा है तो कोई आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट जुगाड़ लेने की जुगत से पूरे मामले को जोड़ रहा है।



वीडियाे देखें...




— TheSootr (@TheSootr) June 17, 2023



भाजपा की जिला पार्षद भानु प्रताप सिंह जरीना की 22 जून को शादी है। इसके लिए उन्होंने चीड़ की लकड़ी का कीमती शादी कार्ड छपवाया है। जिस पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बड़ी सी तस्वीर भी लगवाई है। जिला पार्षद भानु प्रताप ने बताया कि वे वसुंधरा राजे के बहुत बड़े फैन हैं और खुद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कार्यकर्ताओं की कदर करना जानती हैं। इसीलिए उनके सम्मान में मैंने कार्ड पर उनका फोटो छपवाने का फैसला किया है। इसमें विधानसभा के टिकट जुगाड़ने जैसी कोई बात नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री तक यह कार्ड भिजवाने की बात पर उन्होंने बताया कि अभी वसुंधरा राजे तेलंगाना के दौरे पर हैं। जैसे ही वे राजस्थान वापस लौटेंगी, मैं उनको खुद व्यक्तिगत रूप से जाकर यह आमंत्रण पत्र  साैंपूंगा।


Rajasthan BJP वसुंधरा राजे फैन राजस्थान भाजपा शादी कार्ड पर वसुंधरा राजे BHARATPUR VASUNDHARA RAJE FAN Vasundhara Raje on wedding card राजस्थान समाचार भरतपुर Rajasthan News