अनोखा देश-अनोखी परंपरा:गर्भवती पत्नी को कंधे पर उठाकर जलते हुए अंगारों पर चलते हैं पुरुष

author-image
एडिट
New Update

अनोखा देश-अनोखी परंपरा:गर्भवती पत्नी को कंधे पर उठाकर जलते हुए अंगारों पर चलते हैं पुरुष

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पुरुषों को अपनी गर्भवती पत्नी को कंधे पर लादकर जलती हुई अंगार पर चलना पड़ता है। औऱ वे ऐसा किसी सजा या मजबूरी के रूप में नहीं बल्कि खुशी-खुशी करते हैं। एक लोकप्रिय सामाजिक औऱ आध्यात्मिक परंपरा के तहत। आइए जानते हैं आखिर वो कौन सा देश है और वहां के पुरुष इस अनोखी परंपरा का पालन क्यों करते हैं ?

पत्नी को डिलीवरी में लेबर पेन होगा कम

यह अनोखी परंपरा चीन में निभाई जाती है। वहां समाज में एक लोकप्रिय कल्चर है जिसमें पति अपनी गर्भवती पत्नी को कंधे पर उठा कर जलती हुई आग पर चलता है। इस परंपरा में माना जाता है कि यदि होने वाला पिता, बच्चे की होने वाली मां को कंधे पर उठाकार धधकते अंगारों पर सफलतापूर्वक उठाकर एक निर्धारित क्षेत्र को पार कर लेता है तो माना जाता है कि मां को प्रेग्नेंसी के समय होने वाला लेबर पेन कम होगा। चीन के पुरुष इसलिए इस रस्म को पूरा करते हैं क्योंकि पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे की मां के शरीर में ऐसे हॉर्मोन्स बनते हैं जिनकी वजह से महिलाओं को मूड स्विंग के साथ-साथ और भी कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चीन के पिताओं का इस परंपरा को करने के पीछे का लॉजिक यह है कि वह अपने पिता बनने के अनुभव को आसान नहीं होने देना चाहते।

पत्नियों के लिए समर्पण दर्शाने का माध्यम है यह परंपरा

यह प्रथा कई लोगों के लिए टैबू के समान है क्योंकि उनका मानना है कि धधकते कोयले पर चलने से उनके और उनकी गर्भवती पत्नी के लिए कुछ भी आसान नहीं होगा क्योंकि अगर चलते वक्त पति का संतुलन बिगड़ गया तो दुर्घटना भी हो सकती है। चीन में बहुत सारे लोगों का मानना है कि यह एक बहुत ही अनोखी और आध्यात्मिक परंपरा है जो दर्शाती है कि पिता किस तरह दर्द में अपने होने वाले बच्चे की मां का साथ देने के लिए तैयार है। यह परंपरा यह भी दर्शाती है कि पतियों का उनकी पत्नियों के प्रति कितना प्यार और समर्पण है और यह एक तरह से महिलाओं को सम्मानित करने का तरीका है।

चीन में पति कंधे पर पत्नी को लेकर चलते है।