/sootr/media/post_banners/080a0916a6da5c7f1704e4bf21374f2a5e1babe28ad1b00c111905f3b3354770.jpeg)
Vijayawada. आंध्र प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक कुत्ते के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, इतना ही नहीं कुत्ते को गिरफ्तार करने की भी मांग की जा रही है। दरअसल कुत्ते पर आरोप लगाया है कि उसने सीएम जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ दिया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। अब सोशल मीडिया पर लोग इस खबर को सुनने के बाद अपने आप को प्रतिक्रियाएं देने से रोक नहीं पा रहे हैं।
TDP की महिला कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत
दरअसल कुत्ते के खिलाफ शिकायत विपक्षी दल टीडीपी की एक महिला कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दीवार पर जगन मोहन रेड्डी जो आंध्र प्रदेश के सीएम हैं, उनका पोस्टर लगा हुआ है। कुत्ता इस पोस्टर को फाड़ देता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद TDP की महिला कार्यकर्ता ने कुत्ते के खिलाफ FIR लिखवाई,और मामले में गिरफ्तारी की मांग की है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
आंध्र में हुए इस घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर न लगी। लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते के खिलाफ एफआईआर अमृत काल चल रहा है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लावारिस कुत्ते और सारे प्राणियों पर एफआईआर होनी चाहिए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर जेल भेजना चाहिए। जेल में कम से कम इनकी देखभाल तो होगी, वरना इस सरकार के बनाए इंडिया में आदमी नहीं जी सकता, बेचारे प्राणी कहां से जिएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उम्र कैद की सजा मिलेगी या फांसी पर लटका दिया जायेगा। एक यूजर ने लिखा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट करे, हो सकता है कि कोई विदेशी हाथ हो! लगता है कि कुत्ते को पाकिस्तान वालों ने उकसाया है?
आंध्रप्रदेश में एक कुत्ते के खिलाफ सीएम का पोस्टर फाड़ने पर FIR दर्ज करवाई गई है, इतना ही नहीं कुत्ते की #TheSootr#TheSootrDigital#हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं#JaganMohanReddy#ViralVideo@ysjaganpic.twitter.com/JsZHHsZa6x
— TheSootr (@TheSootr) April 15, 2023